Sunday 27 March 2022

राप्रावि जाटा बस्ती मन्दिरवाला में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

 राप्रावि जाटा बस्ती मन्दिरवाला में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

जीवन मे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें- मेगवाल






धनाऊ: राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटा बस्ती मन्दिरवाला का वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन, दानदाता सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि चौहटन विधायक पदमाराम मेगवाल ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन मे लक्ष्य बनाकर आगे बढे एवं मोबाईल का सकारात्मक उपयोग करते हुए कठोर मेहनत, अनुशासन एवं संस्कारो के बल पर सफलता को प्राप्त करें। उन्होंने विद्यालय क्रमोन्नति का आश्वासन भी दिया।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धनाऊ सीबीईओ चतराराम पंवार ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए संस्कारवान बनाने की बात कही।
 अति विशिष्ट अतिथि श्रीरामवाला सरपंच बनाराम पोटलिया ने कहा कि अनुशासन में रहकर व्यक्ति अपने जीवन व समाज का निर्माण करता है।
समारोह को विशिष्ट अतिथि  पंचायत समिति सदस्य भोमाराम सारण, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चौहटन एडवोकेट महेंद्र पोटलिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मघाराम सारण, श्रीरामवाला पीईईओ पवन कुमार, धनाऊ पीईईओ निहालचंद गढ़वीर ने भी सम्बोधित किया।
स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था जसनाथ ए-वन वस्त्र भण्डार धनाऊ के पूनमाराम सारण, टेंट व्यवस्था महादेव टेंट हाउस धनाऊ, स्मृति चिह्न मयूर स्पोर्ट्स बाड़मेर के ठाकुर गौरा, दानदाता सम्मान पूर्व छात्र पांचाराम भाखर, साफा व माला की व्यवस्था जसनाथ वस्त्र भण्डार व किराणा स्टोर धनाऊ के करनाराम सारण, साउंड व्यवस्था जुझार इलेक्ट्रॉनिक के डूंगर गौरा द्वारा की गई। समारोह में संस्था प्रधान पूनमचंद जाखड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार जताया। मंच संचालन पूर्व छात्र रमेश सियाग ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच बन्नाराम पोटलिया ने विद्यालय के लिए 5 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण एवं अपूर्ण चारदीवारी को पूर्ण करवाने की घोषणा की।
वहीं जेती देवी स्व. श्री मेहाराम सियाग द्वारा डिजिटल शिक्षा हेतु विद्यालय के स्मार्ट टीवी, पुरखाराम गौरा द्वारा वाटर कूलर,  घेवरचंद सियाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक घण्टी, लक्ष्मण ईशराम द्वारा पानी की मोटर, गोगाराम ईशराम द्वारा वक्ता मंच, लुम्भाराम सियोल पांच कुर्सियां, हुकमाराम पालीवाल पांच कुर्सियां, अणदाराम पावड़ पांच कुर्सियां, दमाराम सियाग चार कुर्सियां, लिखमाराम गौरा, चन्दाराम गौरा, बनाराम सियोल, गेनाराम ईशराम द्वारा दो-दो कुर्सियां की घोषणा की गई।
वहीं पूर्व छात्रों, अतिथियों व ग्रामीणों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए 11000 नकद राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गई।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat