350 प्रबोधकांे एवं 9 सहायक कर्मचारियांे को पदोन्नति का तोहफा
-शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के 136 अभ्यर्थियांे को मिलेगी नियुक्ति।बाड़मेर,26 मार्च। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक मंे 350 प्रबोधकांे एवं 9 सहायक कर्मचारियांे को पदोन्नति के प्रकरणांे का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची के 136 अभ्यर्थियांे के पदस्थापन का अनुमोदन किया गया।
बैठक के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने जिला स्थापना समिति की बैठक मंे लिए गए निर्णयांे एवं अनुमोदित प्रकरणांे मंे त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अभ्यर्थियांे का पदस्थापित करने के निर्देश दिए। जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, कोषाधिकारी जसराज चैहान, लेखाधिकारी जीयाराम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केसरदान रतनू समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्थापना समिति की बैठक मंे शिक्षक भर्ती परीक्षा के 17 प्रकरणांे मंे स्थाईकरण, 102 अधिशेष अध्यापकांे का समायोजन, 22 भर्ती प्रकरणांे मंे स्थाईकरण का अनुमोदन किया गया। रतनू ने बताया कि 350 प्रबोधकांे की डीपीसी करते हुए वरिष्ठ प्रबोधक के पद पर पदोन्नति, शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची मंे शामिल 370 अभ्यर्थियांे के पदस्थापन एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची मंे शामिल लेवल प्रथम के 99, अंग्रेजी लेवल द्वितीय के 15, हिन्दी लेवल द्वितीय के 3, संस्कृत लेवल द्वितीय के 9, सामाजिक अध्ययन के 9, गणित,विज्ञान लेवल द्वितीय के 1 प्रकरणांे मंे पदस्थापन का अनुमोदन किया गया। इनके शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज बाहरी राज्यांे के होेने के कारण पदस्थापन नहीं हो पाया था।
No comments:
Post a Comment