Tuesday 15 March 2022

दामाद को किडनी दान करके ससुर लौटा घर ग्रामीणों ने किया स्वागत

 दामाद को किडनी दान करके ससुर लौटा घर ग्रामीणों ने किया स्वागत



धोरीमन्ना निकटवर्ती रोहिल्ला पश्चिम निवासी रामलाल गोदारा ने अपने दामाद ओमप्रकाश खिलेरी को किडनी दान देकर अपने पैतृक गांव रोहिल्ला पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जीवन दाता रामलाल गोदारा का तिलक लगाकर गुड़ से मुंह मीठा करवाकर साफा बंधवा कर स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कलयुग में भी ऐसे लोग हैं जो दूसरों की प्राणों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी बलिदान देने को तत्पर है। वरिष्ठ अध्यापक श्रीराम सियाग ने बताया कि रामलाल गोदारा रोहिल्ला का दामाद ओमप्रकाश खिलेरी सावा की दोनों किडनी छोटी आयु में ही खराब हो गई जिससे जीवन जीने की सारी आशाएं समाप्त हो गई डॉक्टरों ने परिवार जनों से मिल बैठकर बताया कि अगर कोई किडनी दान करने वाला हो तो इन के प्राण बचाए जा सकते हैं अन्यथा नहीं तो रामलाल ने अपने दामाद के लिए सहर्ष किडनी दान करने एवं आर्थिक रूप से मदद करने का कदम उठाते हुए अपनी एक किडनी दान की साथ ही पांच लाख नकद सहायता देकर अपने दामाद के प्राण बचाए रामलाल गोदारा की आयु 55 वर्ष व उनके दामाद की आयु केवल 27 वर्ष है आज के इस युग में इस प्रकार का दान देना सबसे बड़ा दान है व्यक्तियों के पास में पैसों की कोई कमी ने पैसे से कुछ भी खरीदा जा सकता है लेकिन जीवन को नहीं खरीदा जा सकता परिवार के रिश्ते की मर्यादा को ध्यान रखते हुए ससुर में अपने दामाद के लिए किडनी दान किया जिस पर ग्रामीणों ने आज उनके घर पहुंचकर रामलाल का भव्य स्वागत कर उनका स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए उनको बधाई देते हुए उनसे जीवन में प्रेरणा लेने का संकल्प लेते हुए कहा कि जरूरतमंद और आवश्यकता अनुसार व्यक्ति को अपने जीवन में उच्च से उच्च स्तर काम करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए इस अवसर पर रोहिल्ला सरपंच देदाराम मेघवाल, सोनड़ी सरपंच भारमलराम खिलेरी, मोहनलाल खिलेरी, पूर्व सरपंच पेमाराम मांजू, ठाकराराम खीचड़, वीरमाराम मांजू, प्रकाश खिलेरी, वीरमाराम खीचड़, कृष्णकुमार धेतरवाल, रामजीवन खिलेरी, रतनलाल ढाका, रुगनाथ खिलेरी सहित सैकड़ों शुभचिंतक उपस्थित रहें।
Attachments area

No comments:

Post a Comment

divya panchayat