Thursday, 3 March 2022

सहकारी समितियां नवाचार से व्यवसाय विविधीकरण अपनाएं - रजिस्ट्रार सहकारिता प्रदेश की 5 सहकारी समितियां उत्कृृष्टता एवं श्रेष्ठता पुरस्कार-2021 से सम्मानित, 4 समितियों को 25-25 हजार एवं स्मृति चिन्ह् एवं 1 समिति को 20 हजार एवं स्मृति चिन्ह्

 सहकारी समितियां नवाचार से व्यवसाय विविधीकरण अपनाएं

- रजिस्ट्रार सहकारिता

प्रदेश की 5 सहकारी समितियां उत्कृृष्टता एवं श्रेष्ठता पुरस्कार-2021 से सम्मानित,
4 समितियों को 25-25 हजार एवं स्मृति चिन्ह् एवं 1 समिति को 20 हजार एवं स्मृति चिन्ह्

जयपुर सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि सहकारी समितियां नवाचार से व्यवसाय का विविधीकरण कर अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़कर, उन्हेंगुणवत्तापूर्णसेवायें प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कार्य करने में दूसरों को साथ लेकर चलना जरूरी है, क्योंकि सहयोग के बिना सहकारिता सफल नही हो सकती।

श्री अग्रवाल गुरूवार को सहकार भवन में एनसीडीसी के क्षेत्रीय उत्कृष्टता एवं श्रेष्ठता पुरस्कार-2021 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली सहकारी समितियां अपने जिले की सहकारी समितियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करे एवं उनका सहयोग करे।

रजिस्ट्रार ने एनसीडीसी के द्विवार्षिक पुरस्कार के तहत तीन श्रेणियों में उत्कृष्टता और श्रेष्ठता के तहत सर्वेश्रेष्ठ पैक्स श्रेणी में निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति, नागौर को उत्कृृष्टता के लिए 25 हजार रूपये एवं स्मृति चिन्ह् तथा श्रेष्ठता की श्रेणी में रामपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति, हनुमानगढ़ को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार रूपये एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया।
इसी प्रकार सर्वेश्रेष्ठ मुख्य श्रेणी में केकड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति, अजमेर, मुख्य श्रेणी की अन्य श्रेणी में ओवन दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, बूंदी को तथा सर्वश्रेष्ठ महिला सहकारी समिति की श्रेणी में सालदर रामपुरा महिला ग्रामोद्योग सहकारी समिति, कोटखावदा को उत्कृृष्टता पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रूपये एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया।

एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक श्री अशोक बी. पिल्लै ने कहा कि एनसीडीसी सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करती है। निगम द्वारा पूरे देशभर में सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समितियों को यह पुरस्कार दिये जाते है राजस्थान की भी कई सहकारी समितियों एवं संस्थायें राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हुई है। उन्होंने पुरस्कृत समितियों के पदाधिकारियों को कहा कि वे और भी अच्छा कार्य कर सहकारिता की भावना को जन-जन तक पहुंचाये एवं प्रदेश एवं देश के विकास में अपना योगदान दे।

इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार, मार्केटिंग श्री धनसिंह देवल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रोसेसिंग श्री जितेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, मानव संसाधन श्री सुरेन्द्र सिंह पूनिया, संयुक्त रजिस्ट्रार, बैंकिग श्री संजय पाठक, रजिस्ट्रार के तकनीकी सहायक, श्री कार्तिकेय मिश्रा, राजफैड के पूर्व अध्यक्ष श्री मांगीलाल डागा सहित पुरस्कृत सहकारी समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily