Saturday, 12 March 2022

युवा प्रतिभाआें का प्रोत्साहन सराहनीय पहल : जिला प्रमुख

 युवा प्रतिभाआें का प्रोत्साहन सराहनीय पहल : जिला प्रमुख

बाड़मेर युवा रत्नों से जिले के नौजवान होंगे प्रेरित : जिला कलक्टर
विभिन्न क्षेत्रां में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाआें को बाड़मेर रत्न से नवाजा

टीम बाड़मेर ने युवा प्रतिभाआें को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करने की अच्छी पहल की है। इससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने के साथ अन्य लोग भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर टीम बाड़मेर की ओर से भगवान महावीर टाउन हाल में आयोजित बाड़मेर रत्न सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर लोकबध्ां ने की। वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव व नगर परिषद सभापति दीपक माली रहे। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व राज्य मंत्री गफ्फूर अहमद, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, प्रधान रूपाराम सारण, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर, युवा उद्यमी धनसिंह मौसेरी, ऑल इंडिया कौमी एकता के उपाध्यक्ष छगनलाल जाटोल रहे। इस दौरान समाजसेवी आदिल भाई, युवा उद्यमी बालाराम गोदारा व ठाकराराम थोरी तथा समाजसेवी कमल सिंहल अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि समय-समय पर जिला स्तर पर ऐसे कार्यक्रमां का आयोजन होना चाहिए। इससे युवाआें के व्यक्तिव विकास के साथ जिले की प्रतिभाओं को आगे बढने के बेहतर अवसर मिलते है। जिला प्रमुख चौधरी ने उपस्थित जन समुदाय से इन प्रतिभाआें से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि नवोदित प्रतिभाआें को प्रोत्साहित करें। इस दौरान जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि युवा प्रतिभाआें को प्रोत्साहित करने की दिशा में टीम बाड़मेर का प्रयास सराहनीय है। उन्हांने कहा कि विभिन्न क्षेत्रां में उल्लेखनीय कार्य करने वालां को एक मंच पर सम्मानित करना उनको प्रोत्साहित करने के साथ दूसरां को भी प्रेरित करेगा। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि टीम बाड़मेर ने युवा प्रतिभाआें को सम्मानित करने की अनूठी पहल की है। उन्हांने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभाएं प्रोत्साहित होती है। दूसरे लोग भी बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरित होते है। पुलिस अधीक्षक भार्गव ने बेहतरीन आयोजन के लिए टीम बाड़मेर को बधाई दी। नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने कहा कि ऐसे आयोजनां से युवाआें की प्रतिभा में अधिक निखार आएगा। इस दौरान टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि टीम बाड़मेर परिवार ने एक पहल करते हुए युवाओं को एक मंच प्रदान किया है ताकि जिले के युवा जिन्होंने बाड़मेर का विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन किया है। उनका ऐसे आयोजनों से प्रोत्साहन मिलेगा और समय-समय पर ऐसे आयोजन हम सभी को करना एक दायित्व है। इस दौरान चोहटन प्रधान रूपाराम सारण ने कहा कि टीम बाडमेर ने जो युवाओं का चयन किया है वो वास्तव में काबिले तारिफ है। धरातल पर बाड़मेर का मान बढ़ाने वालें युवाओं का आज सम्मान किया गया और जिनका सम्मान नहीं हुआ है वो आगे और मेहनत करें ताकि उनका भी भविष्य में और सम्मान हो। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाआें का मनोबल बढ़ता है। साथ ही उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है। वहीं पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद, जोधपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर, बहमकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बबिता बेन, साध्वी सत्यसिद्धा, वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जोशी, डा.आदर्श किशोर जाणी, छगनलाल जाटोल, धनसिंह मौसेरी, आदिल भाई, बालाराम गोदारा, ठाकराराम थोरी, कमल सिंहल, समेत कई अतिथियां ने संबोधित करते हुए बाड़मेर रत्न सम्मान समारोह के आयोजन की सराहना की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉं शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों का साफा बांधकर व मार्ल्यापण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। टीम बाड़मेर के संरक्षक डॉ बीडी तातेड़ ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भविष्य में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी आमजन को अवगत करवाया। समारोह में श्री गणेश विद्या मंदिर, महेश पब्लिक स्कूल, बालिका छात्रावास सहित अन्य संस्थाओं की बालक-बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार व बिहार पंवार के साथ अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकर फकीरा खान एण्ड पार्टी ने मधूर शूरों की शानदार प्रस्तुतियां देकर जमकर तालिया बटौरी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को टीम बाड़मेर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा कार्यक्रम में सहयोग करने वालें कार्यकर्ताओं का सेवा सम्मान से बहुमान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन हरीश सुथार ने किया वहीं टीम बाड़मेर के महामंत्री अबरार मोहम्मद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मान समारोह के दौरान डा. राधा रामावत, कमल सिंह रानीगांव, जटिया समाज के अध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, मोहम्मद यासीन फारूखी, युसुब खान, नाथूलाल चौहान, मिश्रीमल जैलिया, सालगराम परिहार, गेमरसिंह, उमाशंकर फुलवरिया, लक्ष्मण टाक, जितेंद्र छगाणी, ओमप्रकाश फुलवारिया,सरिता कड़वासरा, भैरोंसिंह फुलवरिया, हाजी रहीम खान छीपा, मोती सिंह, शकूर खान बच्चू खान, शकूर खान, हाजी दीन मोहम्मद, समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।












यह हुए बाड़मेर रत्न से सम्मानित
-शांति चौधरी निवासी-नेहरो की ढाणी, मनीषा जैन निवासी-चौहटन, अंजलि राठौड़ निवासी-इंदिरा कॉलोनी, सुनीता चौधरी निवासी-जोगासर कुआं, बायतु नक्षत्री चौधरी निवासी-लक्ष्मी नगर, तनीषा शेखावत निवासी-नरेंद्र कॉलोनी बालोतरा, करण जांगिड़ निवासी-बेरियो का वास, बाड़मेर, खेत सिंह सुथार निवासी-पायला कला, जेनब बानू निवासी-नया नगर, कंचन राठौड़ निवासी-कनौड़ा सुरा, भटटा खान निवासी-सोढाणियां की ढाणी बांदरा, डॉ जितेंद्र परमार निवासी-भीलो का पार, ग्राम पंचायत सियाई, धनवंती खत्री निवासी-जोशी कॉलोनी,बालोतरा, प्यारी चौधरी निवासी-काउ का खेड़ा कवास, अनीशा बानो मेहर निवासी-कानासर ,सुरेंद्र कुमार बाना निवासी-चक केसुंबला नोसर, ममता सियाग निवासी-खींवसर बायतु, डेली निवासी-लापला कोसरिया, प्रिया पारवानी निवासी-बलदेव नगर, जया चौधरी निवासी-नेहरू नगर, बाड़मेर, राहुल निवासी-आदर्श ढूंढा कवास, मोहम्मद अली निवासी-मधुबन कॉलोनी बाड़मेर, जाकिर खान निवासी-विशाला, हरीश गोदारा निवासी-मातासर भूरटिया, जयश्री छंगानी निवासी-रायकॉलोनी बाड़मेर, कमल सिंह निवासी-स्टेशन रोड़, रचना मेघवाल निवासी आटी, मांगी चौधरी निवासी-सोडियार, चौहटन, सचिव अमृता देवी वन्य जीव संरक्षण संस्थान कातरला, जेठानंद पंवार निवासी-शिव, मंजू देवासी निवासी-पूनड़ां की बस्ती उडंखा, मनोज डिगलर निवासी नेहरू नगर, हरीश चंद्र सुथार निवासी विश्वकर्मा नगर डाबलीसरा बाड़मेर को सम्मानित किया गया।
इनका रहा सहयोग-अबरार मोहम्मद, डॉ आनंद जे थोरी, गोपी किशन शर्मा, प्रेम परिहार, तारा चौधरी, रेखा दातवाणी, एडवोकेट मुकेश जैन, दिनेश सिंघल, अजय नाथ गोस्वामी, संजय राठी, राजेंद्र जांगिड़, प्रिया पारवानी, जितेंद्र जाटोल, धर्मेंद्र फुलवारिया, लव जांगिड़, राजेश कुकणा, तुलसीदास जाटोल, श्रवण जाटोल, रमेश सिंह इंदा, हरीश जाटव, नरपत कूकणा, ललित खोथ, जगदीश सिंहटा कपिल चौहान, चमन लाल कुमावत, विनोद जयसवाल, सद्दाम हुसैन, समेत कई गणमान्य नागरिकां का कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily