Monday, 7 March 2022

सरकार ने प्रत्येक सरकारी कर्मचारी की पीड़ा को समझ कर ओपीएस को लागू किया: हरीश चौधरी

 सरकार ने प्रत्येक सरकारी कर्मचारी की पीड़ा को समझ कर ओपीएस को लागू किया: हरीश चौधरी

पाटोदी। एआईसीसी के पंजाब प्रभारी एवं बायतू विधायक हरीश चौधरी सोमवार को पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे पर रहे। पाटोदी मं जनता जल मिशन योजना का शुभारंभ किया साथ ही शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारी संगठनों द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह में शिरकत की। पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने पर कर्मचारी वर्ग प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस जन घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष रहे हरीश चौधरी का आभार जता रहे हैं, इसी को लेकर पाटोदी मुख्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मारोह को संबोधित करते हुए विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे जनता से किये थे वे पूरे किये जा रहे हैं, घोषणा पत्र के 70 फीसदी वादे पूरे किये जा चुके हैं, प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही हैं। कर्मचारियों की सबसे बड़ी पीड़ा और मांग थी की ओपीएस लागू हो, गहलोत ने इस बजट में ओपीएस का लागू करने की घोषणा करते ही प्रदेश के कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर हैं, मैं कांग्रेस घोषाणा पत्र कमेटी का अध्यक्ष था उस वक्त भी इस बात को घोषणा पत्र में लिया था। उन्होने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एक पवित्र पैशा हैं, जो सेवा इस पेशे में रहकर की जा सकती हैं वो आईएएस बनकर नही की जा सकती हैं। इस दौरान शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने विधायक हरीश चौधरी फूल मालाओं से स्वागत किया। 


















इस अवसर पर समाज कल्याण बोर्ड सदस्या रशीदाबानो, जिला परिषद सदस्य रूकमों देवी, पाटोदी विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी नारायणसिंह, एसीबीईईओ लच्छाराम सियाग, व्याख्ताता निम्बाराम सियाग, डॉ. पीर खां, डॉ. पन्नाराम सांई,  पीएचईडी जेईएन रंजन कुमार, जितेन्द जोगसन, हबीब मेहर, बाबूराम डाऊकिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। 
पाटोदी में जनता जल स्कीम का शुभारंभ-
पाटोदी में घर-घर पानी पहुंचाने के साकार करते हुए जनता जल स्कीम के तहत योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया, हाल ही में पाटोदी में विभिन्न समाजों को नि:शुल्क जमीन आवंटित करने पर विधायक हरीश चौधरी का स्वागत करते हुए आभार जताया। विधायक चौधरी की अनुशंषा पर हाल ही में पाटोदी में मुस्लिम समाज, मेघवाल समाज की जमीन आवंटित की गई। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा साथ मे रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily