Sunday 27 March 2022

बालोतरा में आजादी का अमृत महोत्सव पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ महापुरुषों के त्याग और बलिदान से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले : नगर परिषद सभापति सुमित्रा देवी जैन

बालोतरा में आजादी का अमृत महोत्सव पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

महापुरुषों के त्याग और बलिदान से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले : नगर  परिषद सभापति सुमित्रा देवी जैन






बालोतरा 27 मार्च, 2021  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों, जोधपुर  द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन, पंचायत समिति, नगर परिषद, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग,  प्रधान डाकघर, राजकीय नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बालोतरा के सहयोग से शाह जेशमल भीमराज गोलेछा राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 मैदान में आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का  नगर परिषद बालोतरा की सभापति सुमित्रा देवी जैन, पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान भगवत सिंह राठौर, उपखंड अधिकारी बालोतरा नरेश कुमार सोनी  ने फीता काटकर   प्रदर्शनी का उद्घाटन किया  l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बालोतरा की सभापति सुमित्रा देवी जैन ने बोलते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरूषों ने जो त्याग और बलिदान किया है हमें याद करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है |

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि युवा पीढ़ी से कहां की स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और समर्पण को अपने जीवन में आत्मसात करें l इसी अवसर पर विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी बालोतरा नरेश कुमार सोनी ने आजादी व स्वच्छ भारत मिशन एवं एकल प्लास्टिक की रोकथाम पर प्रकाश डाला l

कार्यक्रम में वक्ता अतिरिक्त विकास अधिकारी कान सिंह भाटी ने स्वतंत्रता के सेनानियो के इतिहास एवं देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए  गए प्रयासो के बारे जानकारी हासिल कर उन्हे आत्मसात करे । उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी से नई पीढी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियो के बारे मे जानने का अवसर मिलेगा।  इसी अवसर पर व्याख्याता रामेश्वरी देवी ने विद्यार्थियों के मध्य 18 57 से लेकर 1947 तक की घटनाओं पर विस्तार से जानकारी दी ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के आर सोनी ने 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव चित्र प्रदर्शनी की गतिविधियों एवं उद्देश्य के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के आर सोनी  ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी  पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में आजादी से जुडे 50 पैनलो के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता आंदोलनों एवं घटनाओं को दर्शाया गया है। इसके अलावा राजस्थान से जुडे ऐतिहासिक स्थलों जिसमें नसीराबाद, मानगढ धाम, बिजोलिया  तथा डाबडा की घटनाओं के बारे में बताया हैl
इसी अवसर पर विभाग द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत  असमी नित्य, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी कि सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर के पंजीकृत दल स्वरूपखान एंड पार्टी बाड़मेर ने आकर्षण ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी

No comments:

Post a Comment

divya panchayat