Saturday 26 March 2022

ज़न भागीदारी से हर घर जल कनेक्शन की स्कीम को सफल बनाए- चौधरी।

 ज़न भागीदारी से हर घर जल कनेक्शन की स्कीम को सफल बनाए- चौधरी। 

- विधायक चौधरी ने राउमावि अकदड़ा में विद्यालय विकास के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की एंव विज्ञान संकाय आने वाले समय मे खोलने का विश्वास दिलाया। 






















बाड़मेर/बायतु। योग्य इंसान बढ़ने के लिए विद्यार्थी अपने जीवन में किताबों से दोस्ती करें। जीवन मे सबसे बड़ा मित्र कोई है वो किताब है। जीवन मे किताब से आप लोग जो हासिल करोगे वो किसी से हासिल नही कर सकते है। यह बात पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी बायतु के अकदड़ा व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव व 12 वीं के विदाई समारोह में आमजन व विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की जिस विषय मे अपनी रुचि है उसी विषय के अंदर किताब के माध्यम से अध्ययन करें और गुणवत्तापूर्वक शिक्षा अर्जित करने तथा निरंतर अपने लक्ष्य के लिए कठिन मेहनत करने की सलाह दी साथ ही उन्होंने अभिभावकों एवं ग्रामीणों को अपने बच्चों को दैनिक दिनचर्या का ध्यान रखते हुए अपने संस्कारों को बनाए रखने की सलाह दी।

पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकदड़ा में स्थानीय गांव के भामाशाहों व पूर्व विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कक्षा कक्ष, मुख्य द्वार व स्थानीय विद्यालय में पूर्व में कार्यरत अध्यापक स्वर्गीय लीला देवी की स्मृति में निर्मित प्याऊ का लोकार्पण किया और वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान समारोह व कक्षा 12वीं के आशीर्वाद सम्मान समारोह में भाग लिया। इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक चौधरी ने घोषणा करते हुए विद्यालय विकास के लिए 5 लाख रुपए एंव विज्ञान संकाय आने वाले समय मे खोलने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए हमेशा संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कार्यक्रम में विधायक चौधरी ने हर घर जल कनेक्शन की जल जीवन मिशन योजना में बनाई गई कमेटी का सहयोग कर ज़न भागीदारी से इस स्कीम को सफल बनाने का उन्होंने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अकदड़ा में पांच विटीसी बनाई गई जिसके माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचेगा। कार्यक्रम में स्थानीय पीईईओ जालम सिंह सारण ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किस्तूरचन्द सारण, जिला परिषद सदस्य हुकमा राम सारण, खेराज राम हुड्डा, पूर्व बीसीसीबी चेयरमैन डूंगराराम काकड़, पंचायत समिति सदस्य डूंगराराम बैनीवाल, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त कुमार सियाग, पूर्व सरपंच राणाराम मेघवाल, हिमथा राम हुड्डा, चेतनराम भादू, डॉक्टर जोगेश कुमार, दुर्गा राम सियाग, हीराराम हुड्डा, गणपत सिंह राठौड़ व कुम्भा राम थाकन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन व विद्यार्थी मौजूद थे।  

बायतु की बेटियों के लिए उच्च और बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना हमारा सपना- चौधरी
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु में आयोजित वार्षिकोत्सव में पूर्व राजस्व मंत्री व बायतू विधायक हरीश चौधरी ने शिरकत कर विद्यालय के शिक्षको, अभिभावको को विश्वास दिलाया की बायतु की बेटियों के लिए उच्च और बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना हमारा सपना हैं और इसी सपने को पूरा करने के लिए बायतु में कन्या महाविद्यालय खुलवाया हैं। उन्होंने बायतु के तमाम जागरूक अभिभावको से आह्वान किया कि परिवार में बेटियों की शिक्षा पर ज़ोर देकर उनके सपनो को सम्बल प्रदान करे। कार्यक्रम में विधायक कोष द्वारा बनाए गए टीनशेड का विधायक चौधरी विधालय की बालिका के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान सिमरथाराम चौधरी, डिफ्टी जग्गुराम पुनिया, बीसीसीबी चेयरमैन डूंगराराम काकड़, प्रिंसीपल रायसिंह, स्थानीय सरपंच महेंद्र चोपड़ा, चेनाराम कड़वासरा, बायतु मठ के मठाधीश भेर भारती, भरत सारण समेत विद्यार्थी व अभिभावकगण मौजूद रहे। इसे पूर्व पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शुक्रवार सुबह बायतु पनजी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर समस्याएं सुनी और उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया।

विधायक कोटे से बनायें गये हॉल का विधायक चौधरी ने लोकार्पण कर विद्यालय को सुपुर्द किया।

इसी तरह पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी शुक्रवार को पंचायत समिति गिडा की ग्राम पंचायत खोखसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होकर बढ़ते बायतु की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें जीवन पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान विधायक कोटे से बनायें गये हॉल का विधायक चौधरी ने लोकार्पण कर विद्यालय को सुपुर्द किया। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat