Tuesday 15 March 2022

विद्यार्थी के भविष्य संवारने में शिक्षक व अभिभावक दोनों का कर्तव्य एक सम्मान है- जिला प्रमुख

 विद्यार्थी के भविष्य संवारने में शिक्षक  व अभिभावक दोनों का कर्तव्य एक सम्मान है- जिला प्रमुख

- वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों ने जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने की कई घोषणाएं। 




गिड़ा। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी मंगलवार को गिड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान पुनियों का तला, सवाऊ मूलराज व केसुम्बला भाटियान में आयोजित वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रमों में विधार्थियों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ उनकी अन्य प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के भविष्य संवारने में जितना शिक्षक का कर्तव्य है उतना ही अभिभावकों का भी कर्तव्य बनता है। जिला प्रमुख चौधरी ने पुनियों का तला विद्यालय विकास के लिए भामाशाहों द्वारा किया गया कार्य प्रेरणादायक है। सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि पुनियों का तला में पेयजल स्किम के तहत हर घर जल कनेक्शन को लेकर स्वीकृति हो गई आने वाले समय मे पानी की किल्लत को दूर कर दिया जाएगा। वहीं विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अक्सर आगे रहता है इसको देखते हुए खेल मैदान व विद्यालय में इंटरलॉकिंग रोड़ बनाने का जिला प्रमुख चौधरी ने आश्वासन दिया। इसी तरह जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सवाऊ मूलराज में छाया के लिए टीनशेड बनाने की घोषणा की। 
इस दौरान एडिशनल एसपी गुमना राम लेगा, गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी, सीबीईओ छतिश कुमार लेगा, केसुम्बला भाटियान सरपंच सकीना, पुनियों का तला सरपंच जेठाराम लोल, जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल, सवाऊ मूलराज सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार, पूर्व सरपंच मंगनाराम सियाग समेत शिक्षक व अभिभावकगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

dp