Tuesday 15 March 2022

ओर्गनिक एफपीओ का हुआ गठन, किसानों को मिलेगा सस्ता, गुणवत्तापूर्ण आदान व फसलों का उचित भाव गुड़ामालानी के किसान खुद तय करेंगे फसलों के भाव, किसानों की कम्पनी का हुआ गठन

 ओर्गनिक एफपीओ का हुआ गठन, किसानों को मिलेगा सस्ता, गुणवत्तापूर्ण आदान व फसलों का उचित भाव


 गुड़ामालानी के किसान खुद तय करेंगे फसलों के भाव, किसानों की कम्पनी का हुआ गठन

थार के किसानों की तकदीर बदलेगी थारमणि ओर्गनिक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड



अर्जुन दर्जी गुडामालानी
    गुड़ामालानी के किसानों की बहुप्रतीक्षित किसान कम्पनी एफपीओ थारमणि ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी पर आयोजित किसानों की बैठक मे किसानों द्वारा, किसानों के लिए, किसान कम्पनी का गठन किया गया जिसमे किसान स्वयं अपनी फसलो को प्रोसेस, पैकिंग कर और स्वयं अधिकतम लाभकारी भाव तय कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे बेच सकेंगे वही किसानों की आवश्यकता का सामान कृषि आदान, उपकरण सहित तमाम जरूरत की वस्तुओं को किसान मिलकर अधिकतम की बजाय न्युनतम भाव मे होलसेल दर पर मोलभाव कर खरीद पायेंगे जिससे किसानो को अपनी उपज को बेचते समय ज्यादा भाव का और खुद की जरूरत पर खरीदते समय कम दर खरीदने का मौका मिलेगा जिसका सीधा फायदा गुड़ामालानी के किसानो को मिल सकेगा

    ऐसे करेगी किसान कम्पनी काम
   भारतीय किसान संघ के संभाग प्रचार प्रमुख प्रहलाद सियोल ने बताया कि क्षेत्र के किसान थारमणि प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के माध्यम से शुरूआत मे अनार उत्पादक किसानो को भारत सरकार की मान्यता प्राप्त नर्सरी से उतम गुणवत्ता की पौध, ड्रीप और इफको के जैविक गुणवत्तापूर्ण आदानो को थोकदर पर और कृषि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे उपलब्ध करवाया जायेगा जिसे किसानो की मांग व कम्पनी के बढते आकार के साथ उत्पादों की संख्या को बढाया जायेगा साथ ही अनार, जीरा, इसबगोल, सरसों की प्रोसेसिंग ईकाइयों की स्थापना कर किसानो को उपज का अधिकतम लाभ दिलवाया जायेगा
    एफपीओ को मार्गदर्शन और तकनीकी सहायता के लिए नियुक्त सीबीबीओ ट्रेटा ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड की प्रतिनिधि श्रीमती हंसा नोरा संगमा और जीडी शर्मा ने बताया कि
एफपीओ किसानों का ऐसा समूह होगा जो कि कृषि उत्पादन कार्य और कृषि संबंधित व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल होगा एफपीओ को कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड कराया गया है जिसमे एफपीओ से जुड़े किसानों को उनकी उपज का सही भाव तो मिलेगा ही साथ ही बीज, खाद और कृषि उपकरण भी आसानी से सस्ते भाव मे खरीद सकेंगे इसके अलावा किसानों को बिचौलियों के जंजाल से मुक्ति मिलेगी
भारत सरकार ने कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अगले 5 साल में हजारों करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है सरकार ने किसानों की उत्पादन लागत कम करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला किया है वर्ष 2024 तक 10 हजार नए एफपीओ का गठन करेगी जिसके तहत एक एफपिओ थारमणि ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड गुड़ामालानी का गठन किया गया
जिसके मालिक गुडामालानी क्षेत्र के सभी शेयर होल्डर किसान होंगे जिनका चयन प्रत्येक गांव तक जाकर किसानों को जागरूक कर सम्मिलित किया जाएगा एवं कंपनी के लाभांश का वितरण कंपनी में शामिल होने वाले सभी किसानों में शेयर पूंजी के आधार पर समान रूप से किया जाएगा
इस दौरान भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दलाराम बटेसर, नगाराम बैनिवाल,दुर्गादास वैष्णव, अमराराम बेनीवाल, भभूता राम विश्नोई, नारणाराम प्रजापत, रिडमल राम देवासी, मोहनलाल विश्नोई, पप्पू राम बिश्नोई, खेताराम सियाग, कृष्ण कुमार कल्बी, गोविंद राम बिश्नोई, ताजा राम गोदारा, खिमा राम सांची, बाबूलाल जाटोल, हरीराम चौधरी, हेमाराम विश्नोई, जैसा राम जानी, छगन लाल मेघवाल, अर्जुन सिंह, शंकर सिंह चौहान ,पूनमाराम मंडा, अगराराम मेघवाल ,दुदा राम मेघवाल ,नथाराम सियोल सहित कई किसान उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

divya panchayat