सांभरा ग्राम पंचायत के भीलो की ढाणी स्कूल का निरीक्षण किया
पाटौदी। जिले के जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी शनिवार को पाटोदी पंचायत समिति की कई ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहे। इस दौरान जिला प्रमुख ने सांभरा ग्राम पंचायत के भीलो की ढाणी स्कूल का निरीक्षण किया और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चम्पाबेरी के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान जिला प्रमुख ने भीलो की ढाणी स्कूल में विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। क्लास रूम में जाकर सवाल जवाब किए जिला प्रमुख की पहल से छोटे-छोटे बच्चों ने अपने पढ़ाई के हालात बयां किये। इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चम्पाबेरी (साम्भरा) में अयोजित वार्षिकोत्सव व आशीर्वाद समारोह में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने प्रतिभावन विधार्थियों को पृरुस्कार देकर सम्मानित किया और विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा बाल वाटिका निर्माण के लिए तारीफ की। इस दौरान जिला प्रमुख चौधरी ने लाइबेरी रूम व स्मार्ट रूम का उद्घाटन कर स्मार्ट रूम का अवलोकन भी किया।
No comments:
Post a Comment