Saturday, 12 March 2022

एक शिक्षित समाज व गांव से ही परिवार व देश का विकास सम्भव- जिला प्रमुख - बायतु पनजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव और विदाई समारोह आयोजित किया गया।

 एक शिक्षित समाज व गांव से ही परिवार व देश का विकास सम्भव- जिला प्रमुख

- बायतु पनजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव और विदाई समारोह आयोजित किया गया। 






बायतु। शिक्षा का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक शिक्षित समाज व गांव से ही परिवार, समाज व देश का विकास सम्भव है।  यह बात जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु पनजी में आयोजित वार्षिकोत्सव व पृरुस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बालक बालिकाओ से आव्हान किया कि वे दृढ़ निश्चय, कठिन मेहनत व नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि अपने अभिभावकों, गुरुजनों व बुर्जुगों का सम्मान व आदर करें। विद्यालय के शिक्षकों की मांग पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने विद्यालय में पीने पीने का पानी टांका और आदर्श शौचालय बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने विधार्थियों को संस्कार व नियमित अध्ययन के बारे में बताया। इस दौरान रिटायर्ड चीफ CO रेलवे एन आर चौधरी, बायतु पनजी सरपंच रीड़मल राम, लीलाला सरपंच हंसराज चौधरी, डॉ भरत जी सारण फिफ्टी विलेजर्स बाड़मेर, बन्ना राम व विधार्थी व अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम में एन आर चौधरी के विद्यालय में आधुनिक पुस्तकालय हेतु पुस्तकें उपलब्ध करवाने और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा हेतु विशेष आर्थिक सहयोग हेतु देने की घोषणा की गई। भामाशाह जोगेंद्र मूढ़ द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार की व्यवस्था और दुर्गाराम सारण चौधरी टेंट हाउस बायतु द्वारा निशुल्क टेंट की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने उपस्थिति अथितियो व अभिभावकों का मनमोह लिया। विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों व सभी मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
संस्था प्रधान महेंद्र कुमार डउकिया ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट और आगंतुक सभी अथितियों का आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily