Monday, 7 March 2022

साथिन ललिता ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया

 साथिन ललिता ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया 

पादरू। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठोड़ा में बाल सभा का आयोजन किया गया।बालसभा में निम्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें  पूर्व तैयारी में सर्वप्रथम विद्यालय में बालसभा आयोजन को लेकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य सेवाराम से वार्तालाप कर बच्चों को चित्रों के बारे में अवलोकन करवाया और प्रस्तुतीकरण का तरीका बताया गया । बाल सभा में आने के लिए बच्चों को सूचना दी व गांव के लोगों

को बाल सभा में आने का आग्रह किया ।बालसभा में बच्चों को चित्रों के माध्यम से जानकारी दी। बाल सभा के दौरान चित्रों , मॉडल व प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार की कहानियां ,गीत, पेड़ -पौधों के विभिन्न भागों ,ताजमहल, अंग्रेजी व हिंदी वर्णमाला आदि के बारे में जानकारी मॉडल के माध्यम से करवाई ,बच्चों को सवाल जवाब कर विस्तृत जानकारी देने का कार्य किया । छात्राओं को मेहंदी प्रतियोगिता में इनाम देकर छात्राओं को आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रुचि जाग्रत की गई, अध्यापिका व अध्यापकों ने मॉडल व चार्ट का अवलोकन किया साथ ही साथिन ललिता ने छात्राओं को नैपकिन वितरित की। अंग्रेजी वर्णमाला आधार पर बालसभा को प्रारम्भ कर साथिन ललिता ने सभी बिन्दुओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान विद्यालय स्टाप भूपेंद्र सैन, कमलेश कुमार चौधरी,
मुकेश कुमार मीणा, राजेंद्र सुथार, हरगोविंद राम, जितेंद्र कुमार मजोका, जसवंत सिंह ,भावना परिहार सरजीत कुमार, केशरी नंदन शर्मा
भवरलाल गौड़ सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily