Monday, 7 March 2022

वार्षिक उत्सव में पहुंचे विधायक चौधरी, तो उत्साहित हो उठी छात्राएं।



वार्षिक उत्सव में पहुंचे विधायक चौधरी, तो उत्साहित हो उठी छात्राएं।
- शिक्षा व संस्कार के माध्यम से विद्यार्थी को एक अवसर दे, यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए- चौधरी।
पाटौदी। पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी सोमवार को पाटौदी क्षेत्र के दौरे पर रहे । इस दौरान साजियाली पदमसिंह, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटौदी में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यार्थियों से संवाद किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि शिक्षा अर्जित करने के लिए शिक्षक व पुस्तक दो महत्वपूर्ण माध्यम है । पुस्तक को जीवन मे मित्रता रखने से बहुत कुछ हासिल कर सकते हो। पुस्तकों का कोई विकल्प नही है। उन्होंने कहा कि दूसरा गुरुजन है जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हो जो शिक्षा व संस्कार दे रहे है उसे एक बेहतर जीवन होगा जिसे समाज व देश आगे बढ़ेगा। 
बालिकाओं से संवाद करते हुए कहा कि योग्यता से इंसान आगे बढ़ता है, उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार के माध्यम से एक अवसर दे पाए यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छी भाषा व संस्कार का अनुसरण परिवार से करता है। वहीं योग्यता से जीवन के अभी शौक पूरे होंगे। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में आगे रहे। पाटौदी बालिका विधालय के लिए 55 लाख की स्वीकृति हो चुकी है आने वाले समय मे स्कूल में भवनों की कमी को पूरा किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि साजियाली पदमसिंह विद्यालय में 10 लाख की लागत से विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण करवाया जाएगा।










वार्षिक उत्सव में पहुंचे विधायक चौधरी, तो उत्साहित हो उठी छात्राएं। 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व जब पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु के विधायक हरीश चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र के पाटौदी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे तो विद्यालय की छात्राओं व महिला अध्यापिकाओं ने यादगार सेल्फियां ली । इस दौरान विधायक हरीश चौधरी अपना उद्बोधन देने के बाद सीधे बालिकाओं के बीच पहुंचे तो उत्साहित बालिकाओं ने अपना अभिभावक समझकर एक एक कर सेल्फियां भी ली।
इस कार्यक्रम के बाद बागावास में सीसीटीवी कैमरा उद्घाटन व महिला शक्ति सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज के महिला व पुरुष दो अंग है समाज मे बच्चों को बेहतर संस्कार व शिक्षा दे जिसे अपने क्षेत्र का विकास के माध्यम से योगदान दे सकते है। सब मिलकर बागावास में बेहतरीन वातावरण बनाए व इस क्षेत्र को आगे बढ़ाए।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily