Wednesday 27 April 2022

सादगी के पल में जनता के जननायक... आपरी ढाणी तक पुगा दूला हिमालय रो पानी- हरीश चौधरी।

 सादगी के पल में जनता के जननायक...

आपरी ढाणी तक पुगा दूला हिमालय रो पानी- हरीश चौधरी


बाड़मेर/बायतु। क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू हुए। वे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ गिड़ा व पाटौदी पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान दिन के 50 डिग्री तापमान व जब सड़क से गुजर रहे थे तभी ग्रामीणों को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और चिलचिलाती धूप में पास में ही खेजड़ी की छांव में ग्रामीणों के बीच बैठ गए और ग्रामीणों से चौधरी के सादगी के पल देखकर ग्रामीण खुद चौकातें रह गए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत हीरा की ढाणी, खोखसर, खारड़ा भारतसिंह, डऊकियों का तला समेत कई गांवों में पेयजल योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के बाद जब वे पाटौदी के लिए निकले इसी दौरान रास्ते मे मिले ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी कैसे पहुंचे इसको लेकर सरकार प्रयासरत है। कोई भी घर वंचित नही रहे और हर घर तक हिमालय का शुद्ध पानी मिले इसको लेकर लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। खेजड़ी के पेड़ के नीचे ग्रामीणों के साथ आत्मीयता से काफी देर तक पूर्व मंत्री हरीश चौधरी उनसे बाते करते रहे। बायतु विधायक की इस सादगी देखकर वहां मौजूद ग्रामीण व अधिकारी आवक से रह गए। इस दौरान बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता भरत सिंह और अधिशासी अभियंता बाबूलाल मीणा भी साथ मे मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily