Wednesday 4 May 2022

जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बालोतरा का मैराथन दौरा किया

 
जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बालोतरा का मैराथन दौरा किया

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

बालोतरा। जिला कलेक्टर ने मंगलवार को बालोतरा में मैराथन दौरा किया। कलेक्टर लोकबंधु ने बालोतरा उपखंड कार्यालय में दो बैठके लेने के साथ-साथ जिला अस्पताल व कांजी हाऊस का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। 

बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने बताया कि बालोतरा उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं की समीक्षा एवं पेयजल, विद्युत सहित अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर बालोतरा पहुंचे। कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय सभागार में दो अलग-अलग बैठके ली। लोकबंधु ने पहले उपखंड क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की। जिसमें पंचायत समिति स्तर पर जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानने के साथ-साथ अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। साथ ही गर्मी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था और विद्युत सबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। 










जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुख्ता पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीएलआर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था के साथ-साथ जहां पर यह संभव नही हो वहां पर टैंकरों से पानी पहुंचाया जावे, पानी के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। इसके अलावा कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनता के प्रति उत्तरदायी बनने के निर्देश दिये। इस दौरान सभी विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

एनजीटी के आदेश की

 पालना के निर्देश

जिला कलेक्टर ने दूसरी बैठक हाल ही में आये एनजीटी के फैसले की पालना को लेकर ली। बैठक मे प्रदूषण नियंत्रण मंडल के रीजनल अधिकारी राजकुमार शेरा ने आदेश को ब्रीफ किया। इस दौरान सीईटीपी के पदाधिकारियों ने इंडस्ट्रीज की परेशानियों को जिला कलेक्टर के समक्ष रखी। बैठक मे जेरला रोड़ पर स्थित अवैध ईकाईयों का मुद्दा भी उठा जिस पर कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, विद्युल विभाग और नगर परिषद को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी ईकाईयों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद करते हुए आवश्यक होने पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जावे। साथ ही जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के एचटीपी प्लांट के ट्रीटेट पानी के पुन:उपयोग पर भी चर्चा की।

पानी के अवैध दोहन और जलमाफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि बालोतरा उपखंड क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण का प्रशासन तत्पर हैं साथ ही बालोतरा के आस-पास अवैध जलदोहन के मामले को लेकर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में कमिटी बनाई जा रही हैं वो इस पर निगरानी रखेगी साथ ही ऐसे जलमाफियाओं पर कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्टर नेे बताया कि पानी चोरी को लेकर एक मामला भी दर्ज हो रखा हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कार्रवाई को आगे नही बढ़ाया हैं जिसकी रिपोर्ट पुलिस उपाधीक्षक से मांगी गई हैं, ऐसे किसी भी प्रकरण में कोताही नही बरती जायेगी। 

कांजी हाऊस पहुंचे कलेक्टर

जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बालोतरा नगर परिषद द्वारा संचालित कांजी हाऊस का निरीक्षण किया। कांजी हाऊस में एक भी गौवंश नही था जिस पर गत दिनों हुई गौवंश मौत के मामले में एसडीएम नरेश सोनी और आयुक्त  शिवपालसिंह से जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने कांजी हाऊस के पास बने डम्पिंग यार्ड की तारबंदी करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान सरपंच मालाराम बावरी, खेमाराम सारण ने जेरला में प्रदूषित पानी को लेकर कलेक्टर को जानकारी दी, जिसके स्थाई समाधान के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार प्रवीण चारण, नगर परिषद राजस्व अधिकारी पवन कुमार भी मौजूद रहे।

गौशाला में परिंडा लगाया, गायों को गुड़ खिलाया

बालोतरा दौरे के दौरान जिला कलेक्टर अन्नपूर्णा गौशाला पहुंचे यहां पर पक्षी प्रेमियों के आग्रह पर परिंडा अभियान का शुभांरभ किया तथा गौशाला का निरीक्षण कर गायों को गुड़ खिलाया। कलेक्टर ने शहर में परिंडे लगाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान एसडीएम नरेश सोनी, तहसीलदार प्रवीण चारण साथ रहे।

जिला नाहटा अस्पताल का किया निरीक्षण

जिले मे भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों से ओपीडी बढऩे के मद्देनजर मरीजों के उपचार का जायजा लेने को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को बालोतरा के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया एवं नि:शुल्क उपचार के इंतजाम को परखा।  जिला कलेक्टर ने नाहटा चिकित्सालय में भीषण गर्मी के कारण तापघात, लू एवं मौसमी बीमारियों से बढ़ी ओपीडी से चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि मरीजों को चिकत्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज़ को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जाँच योजना की पूरी पड़ताल की।  जिला कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भृमण कर रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उपचार व दवाओं के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के काउंटर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर पहुंच उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत इलाज के लिए संचालित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। 

उन्होनें योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोडऩे के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा। इस मौके पर उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस गहलोत मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily