Saturday 14 May 2022

मदर टेरेसा स्कूल की प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान


दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
मदर टेरेसा प. सी. सै. स्कूल बालोतरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के संचालक कमलेश बोहरा ने बताया तीन छात्राओं को वाणिज्य वर्ग में अपने वर्ग में अधिकतम अंक लाने के लिए प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसके तहत 1 लाख रू. नकद व स्कूटी प्रदान की गई। प्रधानाचार्या वीणा बोहरा एवं प्राइमरी प्रभारी मोनिका बोहरा ने विजेता छात्राओं नन्दनी गुप्ता, रितिका सिसोदिया एवं सुमित्रा जांगिड़ को मार्ल्यापण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। निदेशक कपिल बोहरा ने बताया कि इससे पूर्व भी विज्ञान वर्ग में जिले में प्रथम रही डॉ. भारती खींची, डिम्पल शर्मा एवं नाजिया बानो को भी 1,00,000 रू. तथा स्कूटी से सम्मानित किया जा चुका है। तथा खुशी शर्मा (दसवीं कक्षा) को भी 75000/- नकद पारितोषिक रूप में प्राप्त हुए।
 पूरे विद्यालय में आज बड़े हर्ष का विषय था कि विद्यालय में हर वर्ष विद्यालय की छात्राएँ किसी न किसी वर्ग में मेरिट में प्रथम आकर पुरस्कार प्राप्त कर रही है। सभी छात्राओं ने इसका श्रेय विद्यालय प्रबंधन, गुरूजन एवं अपने माता-पिता को दिया और भविष्य में उम्मीद करते है कि हर वर्ष विद्यालय के कुशल प्रबंधन उच्च स्तरीय पढ़ाई और योग्य अध्यापकगण की बदौलत विद्यालय की छात्र-छात्राएँ हर फैकल्टी (विज्ञान, वाणिज्य, कृषि एवं कला) में अग्रणी रहेगी।
सम्मान समारोह में विद्यालय के अध्यापकगण दिनेश मिश्रा, पूनमचन्द भार्गव, अरविन्द भार्गव, भरत सुन्देशा, योगेश व्यास, जोशी थॉमस, मो. सेफुदीन, खेतसिंह सोढ़ा, रामजीवन विश्नोई, भीखाराम प्रजापत, रामेश्वर पालीवाल, जगदीश टेलर, पुखराज सोनी, सुदर्शन जुगतावत, मनिषा कौशल, कौशल्या खत्री, संगीता मेवाड़ा, नगमा, नरेश व्यास जितेन्द्र चौहान, सुशीला चौहान, चेनसिंह राजपुरोहित, मुरली मनोहर आदि उपस्थित रहे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily