Friday, 13 May 2022

बालोतरा में जिला कलेक्टर लोकबंधु की जनसुनवाई, कलेक्टर ने एक-एक परिवाद को सुन सबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

 बालोतरा में जिला कलेक्टर लोकबंधु की जनसुनवाई, कलेक्टर ने एक-एक परिवाद को सुन सबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

बालोतरा। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने गुरूवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। कलेक्टर की जनसुनवाई में बालोतरा शहर सहित उपखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान सिवाणा विधायक हमीर सिंह भायल के नेतृत्व में बड़ी भाजपा नेता जनसुनवाई में पहुंचे और  नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बालोतरा-सिवाना उपखंड में पेयजल, ग्रामीण क्षेत्रों मे पशु शिविर खोलने की मांग की। विधायक भायल ने बताया कि ग्राम स्तर पर पशु शिविरि खोलने को लेकर ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया हैं लेकिन ग्राम पंचायतों के पास पैसा नही हैं, ग्राम पंचायत कहां से शिविर खोलेगी। सरकार को बजट की व्यवस्था करनी होगी अन्यथा पशुधन भूख से मर जायेगा। कलेक्टर लोकबंधु ने उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में पट्टे की फाईले अटकाने के प्रकरण भी आये, जिस पर कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह को प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये। इसके अलावा बिठूजा में रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण मामले मे परिवाद कलेक्टर के समक्ष पेश किया गया जिस पर उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को मय पुलिस जाब्ते के अतिक्रमण हटा कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये। 






जनसुनवाई के दौरान नाचना के बागुंडी से रिफाईनरी की ओर से जाने वाली पानी की पाईप लाईन से प्रभावित होने वाले किसानों से राहत देने की मांग की। कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे रेखाराम निवासी सोहड़ा ने बताया कि पाईप लाईन से खसरा संख्या 318/238 में पानी का टांका और परम्परागत जल स्त्रोत बेरी आई हुई हैं, इससे यह जल स्त्रोत  नष्ट हो रहे हैं, इनको पंचनामे में शामिल नही किया गया हैं जिससे मुआवजा नही मिला हैं, जिस  पर कलेक्टर ने परिवादी को सक्षम स्तर पर परिवाद प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 

बालोतरा शहर में विभिन्न वार्डो में पेयजल समस्याओं सहित खारे पानी की सप्लाई होने का मुद्दा भी जिला कलेक्टर के समक्ष रखा गया, जिस पर जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को वार्ड वार सर्वे कर समस्या के समाधान के निर्देश दिये। 

जनसुनवाई के दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार प्रवीण चारण, थानाधिकारी बाबूलाल रैगर, डीटीओ भगवानाराम गहलोत, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता सोनाराम पटेल, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता जेपी गुप्ता, बालोतरा व कल्याणपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह जसोल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

 


No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily