विश्व की सबसे प्रेरक महिलाओं का स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा सम्मान
बाड़मेर निवासी डॉ नीलम चौधरी का हुआ बहुमानदिव्य पंचायत
बाड़मेर । इंटरनेशनल इनोवेटिव फ्यूचर एजुकेशन समिट 2022 के अवसर पर, स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट ैठच् ने द मोस्ट वूमेन ऑफ़ द अर्थ अवार्ड का आयोजन 29 मई 2022 को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में दुनिया के 12 देशों के लोगों की उपस्थिति में स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट के फाउंडर और चेयरमैन पीयूष पंडित के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
बाड़मेर निवासी डॉ नीलम का हुआ बहुमान-सीमान्त बाड़मेर की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नीलम चौधरी को ष्द मोस्ट वूमेन ऑफ द अर्थ अवार्डष् से सम्मानित किया गया। डॉ नीलम कई सामाजिक संस्थानों के माध्यम से सामाजिक सरोकार निभा रही है। पहले भी प्रदेश में मिसेज राजस्थान,सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए राष्ट्रपति सम्मान ,केंसर जागरूकता सम्मान के साथ साथ थार के वीर संस्थान के माध्यम से शहीद परिवारों के लिए भी कार्य कर रही है । डॉ नीलम को राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान मिलने पर बाड़मेर वासियों में खुशी की लहर है ।
बाड़मेर । इंटरनेशनल इनोवेटिव फ्यूचर एजुकेशन समिट 2022 के अवसर पर, स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट ैठच् ने द मोस्ट वूमेन ऑफ़ द अर्थ अवार्ड का आयोजन 29 मई 2022 को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में दुनिया के 12 देशों के लोगों की उपस्थिति में स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट के फाउंडर और चेयरमैन पीयूष पंडित के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
बाड़मेर निवासी डॉ नीलम का हुआ बहुमान-सीमान्त बाड़मेर की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नीलम चौधरी को ष्द मोस्ट वूमेन ऑफ द अर्थ अवार्डष् से सम्मानित किया गया। डॉ नीलम कई सामाजिक संस्थानों के माध्यम से सामाजिक सरोकार निभा रही है। पहले भी प्रदेश में मिसेज राजस्थान,सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए राष्ट्रपति सम्मान ,केंसर जागरूकता सम्मान के साथ साथ थार के वीर संस्थान के माध्यम से शहीद परिवारों के लिए भी कार्य कर रही है । डॉ नीलम को राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान मिलने पर बाड़मेर वासियों में खुशी की लहर है ।
No comments:
Post a Comment