ग्राम पंचायत जेठन्तरी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया
दिव्य पंचायत के लिए राजेश भाटी की रिपोर्ट
समदड़ी निकटवर्ती जेठन्तरी में तम्बाकू निषेध की ली शपथ, तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में दिया संदेशनिरोगी राजस्थान के अभियान के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान के दौरान ग्राम पंचायत जेठन्तरी में तंबाकू निषेध व सपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में एएनएम इकबाल कौर ने बताया कि तम्बाकू निषेध की शपथ ली गई साथ तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। तम्बाकू न खाए साथ ही दूसरों को भी तम्बाकू नही खाने की सलाह देने के बारे में व पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करे तम्बाकू से होने वाले दुष परिणाम के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी दी ग्राम पंचायत में तम्बाकू निषेध कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन वीसी के जरिए तंबाकू निषेध को लेकर संबोधन को सुना गया वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी में भी तंबाकू मुक्त राजस्थान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी आम सिंह भायल ,सरपंच कैलाश कंवर , पूर्व सरपंच भवर सिंह ,CHO तोगाराम ,एएनएम इकबाल कौर ,लिपिक हुकमाराम ,ईमित्र संचालक राजेंद्र कुमार ,पंचायत सहायक गौतम चन्द , सहिव के गणमान्य लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment