विकलांग परिवार पर फायरिंग व जानलेवा हमला कर घर से महिला का किया अपहरण
भिंयाड़(शिव)।
घटना मंगलवार रात की है जहॉ घर में सो रही महिला को पिस्टल की नोक पर अपहरण करने की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार भिंयाड़ निवासी भीयाराम पुत्र लिखमाराम के परिवार पर जानलेवा हमला कर घर के चार सदस्यों को बेहरमी से मारपीट कर घायल कर छोटी बेटी हेमलता का अपहरण कर लिया। हमले में घायल भीयाराम व उसकी पत्नी दोनो विकलांग है, घायल अवस्था में उनके पुरे परिवार को भिंयाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु ले जाया गया है। अपहरण व मारपीट की घटना को देख अड़ोस पड़ोस के लोग बीच बचाव में आए तो अपहरणकर्ताओं ने पिस्टल से फायर किया। आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना हल्का पुलिस को दी। सुचना पर भिंयाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो गाड़ी का 40 किमी. पीछा कर नागड़दा के पास अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा। अपराहत महिला को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। अपहरण में प्रयुक्त दो वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
No comments:
Post a Comment