Thursday, 12 May 2022

रूमा देवी को मिला "मारवाड़ रत्न सम्मान" मेहरानगढ़ किला परिसर में महाराजा गजसिंह ने दिया सम्मान

रूमा देवी को मिला "मारवाड़ रत्न सम्मान"
 मेहरानगढ़ किला परिसर में महाराजा गजसिंह ने दिया सम्मान
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जोधपुर/बाङमेर।
बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर डॉ रूमा देवी को मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट जोधपुर की ओर से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों के लिए "मारवाड़ रतन सम्मान" 2022 प्रदत कर सम्मानित किया गया।
जोधपुर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेहरानगढ म्युजियम ट्रस्ट द्वारा जोधपुर किला परिसर में आयोजित मारवाङ रत्न सम्मान की श्रेणी राजदादीसा बदन कंवर भटियाणी जी सम्मान से सम्मानित किया गया।
डॉ रूमा देवी को यह सम्मान समाज सेवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, उल्लेखनीय कार्य एवं स्थायी महत्व की दीर्घकालीन उच्च स्तरीय सेवाओं के उपलक्ष्य में दिया गया।
जोधपुर के 564 वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मानशाही परकोटे का चौक,मेहरानगढ़ दुर्ग में किया गया,जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय, मुंबई के महानिदेशक सब्यसाची मुखर्जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मारवाड़ जोधपुर महाराजा गजसिंह, विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) जोधपुर के निदेशक डॉ संजीव मिश्रा एवं इतिहासकार प्रोफेसर जहूर खां मेहर के हाथों डॉ रूमा देवी को यह सम्मान दिया गया। जिसके तहत स्मृति चिन्ह, शाॅल, श्रीफल भेंट के साथ पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily