Tuesday 31 May 2022

भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में फोटोयुक्त बूथ समिति के लिए नियुक्त किए विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी

भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में फोटोयुक्त बूथ समिति के लिए नियुक्त किए विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी

सांसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक

बाड़मेर

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सांसद सेवा केंद्र, बाड़मेर में जनसुनवाई के माध्यम से आमजन व कार्यकर्ताओं से संवाद कर जनसुनवाई के माध्यम से उनकी समस्याएं सुनी तथा कहा कि क्षेत्र की जनता के हितों के लिए प्राथमिकतापूर्वक कार्य करना मेरा कर्तव्य और संकल्प है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, डॉ. प्रियंका चौधरी, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल, जिला महामंत्री बालाराम मूंढ़, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई एवं जिला प्रवक्ता ललित बोथरा सहित भाजपा बाड़मेर के अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 जिला भाजपा कोर कमेटी की बैठक के दौरान समन्वय समिति की भी बैठक हुई। इस दौरान फोटो युक्त बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व प्रदान किए गए। चौहटन विधानसभा के लिए अनंतराम विश्नोई, बाड़मेर विधानसभा में शहर के लिए दिलीप पालीवाल तथा ग्रामीण हेतु डॉ. प्रियंका चौधरी, शिव के लिए लक्ष्मण बडेरा तथा बायतु विधानसभा क्षेत्र के लिए बालाराम मूंढ़ को समन्वयक नियुक्त करके अधिकृत किया गया। इस दौरान खाली पड़े तथा निष्क्रिय रहे पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों के बदलने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल को अधिकृत किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की कार्य योजना तैयार करने को लेकर रणनीति तैयार की गई।

भाजपा जिला प्रवक्ता ललित बोथरा ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इस अवधि में राष्ट्रहित एवं जनहित के कई फैसले लिए गए हैं तथा आमजन के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। इसीलिए भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार के कुशासन एवं प्रबंधन के कारण त्रस्त आमजन को राहत प्रदान करने के लिए आंदोलन के लिए तैयार रहें। भाजपा कार्यकर्ताओं को दोहरी रणनीति के साथ काम करना होगा। आदूराम मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के दरवाजे तक जाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही पार्टी से आमजन को जोड़ा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily