Sunday 29 May 2022

बांठिया ने अपने पुत्र एवं पुत्री की शादी की सालगिरह मनाई

बालोतरा। 
समाजसेवी ओम  बांठिया ने अपने पुत्र एवं पुत्री की शादी की सालगिरह सेवा कार्यों के साथ  मनाई ।   बांठिया ने जन्म दिवस एवं शादी की खुशी के अवसर पर प्राणी मात्र की सेवा करने का आह्वान के क्रम में पुत्री श्वेता  विशाल सा पटवारी द्वारा मा आई नाथ गौशाला में गायों को चारा एवं सवेरा संस्थान में छात्रों को सहयोग प्रदान किया गया। पुत्र अभिषेक अनीता द्वारा भी शादी के सालगिरह के उपलक्ष में भी गायों को चारा एवं स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से नेत्र चिकित्सा शिविर के लिए राशि प्रदान की गई ।    बांठिया का  मानना है कि हमारे धर्म, आत्मा के प्रति   हमे सजग रहना चाहिए ,सामायिक प्रभु भक्ति अवश्य करने के साथ ही  समाज ,राष्ट्र के प्रति योगदान अवश्य होना चाहिए, पर्यावरण शुद्धि, पौधारोपण, प्राणी मात्र की सेवा के लिए अपने उपार्जित अर्थ का कुछ प्रतिशत अवश्य विसर्जन करना चाहिए।  परमार्थ सेवा, पीड़ित मानवता की सेवा को कर्तव्य  मानकर ,खुशिया बांटने से ही जीवन में  खुशियां, संतोष, आनंद प्राप्त होता हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily