Tuesday 31 May 2022

बालोतरा अरबन बैंक के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न, पचपदरा में शाखा खोलने हेतु केन्द्र का आवंटन

 बालोतरा अरबन बैंक के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

दिव्य पंचायत

बालोतरा / बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. बालोतरा के संचालक मण्डल की बैठक अध्यक्ष शान्तिलाल बालड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बालड़ ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक-जयपुर द्वारा बैंक की पचपदरा में शाखा खोलने हेतु केन्द्र का आवंटन कर दिया है। शीघ्र ही शाखा खोलने हेतु कार्यवाही की जायेगी। ताकि ग्राहकों को अधिकतम सुविधाएं मिल सके। प्रबन्ध संचालक गौतम सिंह जैन ने बताया कि बैठक में नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई एवं नये ऋण स्वीकृत किए गए।


जैन ने बताया कि संचालक मण्डल द्वारा अंशधारकों की दुर्घटना से मृत्यु होने पर Rs. 2.00 (दो लाख) का दुर्घटना बीमा कराने का निर्णय लिया गया है ताकि अंशधारकों को लाभ प्राप्त हो सके। बैंक द्वारा सभी प्रकार की ऑनलाईन सुविधा RTGS NEFT ATM, IMPS, E-Com एवं UPI इत्यादि आधुनिक सेवाएं सभी सम्मानीय ग्राहकों को दी जा रही है। भविष्य में ओर अधिक सेवाएं प्रदान हेतु बैंक प्रयत्नशील है।

बैठक में उपाध्यक्ष गणपतलाल ढेलडिया, संचालकगण अरिहन्त तातेड़, कान्तीलाल जीरावला, डॉ. घेवरराम भील, डूंगरचन्द सालेचा तारा खत्री, लालचन्द पुनीत, हस्तीमल जाटोल, हुलासचन्द बाफना, महेन्द्रकुमार छाजेड़, रीटादेवी छाजेड़ एवं रमेश टावरी सहवृत सदस्य ने भाग लिया एवं उनके द्वारा कई महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये गये।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily