Tuesday 31 May 2022

बिशनोई समाज गुङामालानी ने लिया मृत्युभोज, बालविवाह एवं नशा मुक्ति का निर्णय। समराथल फाउंडेशन के निर्देशन में होगा समाज में शैक्षणिक उत्थान।

 बिशनोई समाज गुङामालानी ने लिया मृत्युभोज, बालविवाह एवं नशा मुक्ति का निर्णय।

समराथल फाउंडेशन के निर्देशन में होगा समाज में शैक्षणिक उत्थान
दिव्य पंचायत के लिए अर्जुन दर्जी की रिपोर्ट
गुड़ामालानी  सोमवती अमावस्या के दिन उपखंड मुख्यालय स्थित बिशनोई धर्मशाला गुङामालानी में बिशनोई समाज की आम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाङमेर ओमप्रकाश विश्नोई के निर्देशन एवं प्रेरणा से बिशनोई समाज गुङामालानी ने सर्वसम्मति से मृत्युभोज, बालविवाह बंद करने और हर प्रकार के सामाजिक आयोजन एवं ओसर-मौसर में पूर्णतः डोडा अफीम नशा बंद करने का फैसला लिया। समाज के निर्णयों की अवमानना करने पर समझाइश की जायेगी और नहीं मानने पर कानूनी सहायता ली जायेगी। इस अवसर पर सीईओ ओमप्रकाश मांजू ने कहा कि बालविवाह और नशा सबसे बड़ी समाजिक समस्या है। बालविवाह और नशे से परिवार टूट रहे है और आये दिन तलाक के मामले सामने आ रहे है। घर, परिवार और समाज को बचाने के लिए यह कदम उठाना अति आवश्यक है। शिक्षा के क्षेत्र में समाज के होनहार व जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई के निर्देशन में फाउंडेशन के कार्यक्षेत्र का बढ़ाने व संस्था को आर्थिक रूप मजबूत करने हेतु गुड़ामालानी क्षेत्र से समाज सेवा से जुड़े करीबन 50 लोगों ने समराथल फाउंडेशन से जुड़ने की सहमति प्रदान की। 



समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष व बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई के आज गुडामालानी दौरे के दौरान फाउंडेशन को आर्थिक मजबूती प्रदान करने की अपील पर 22 समाजसेवियों द्वारा समराथल भामाशाह बनने की सहमति प्रदान की है। ऐसे ही 29 प्रबुद्धजनों द्वारा समराथल फाउंडेशन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने की रजामंदी प्रदान की गई। इससे पूर्व ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा सामाजिक बंधुओं को अभावग्रस्त बच्चों की रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा के लिए लिए काम कर रहे समराथल फाउंडेशन से जुड़ने की अपील की गई। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से कहा कि हम समाज की वजह से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। समाज ने आज तक जो सब कुछ दिया है समाज का ऋण चुकाने का अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है और हम भाग्यशाली है कि हमको ऐसा अवसर प्राप्त हो रहा है। हमें ऐसे संगठनों में अवश्य ही मदद करनी चाहिए जिससे अभावग्रस्त, कम सक्षम लोगों के सपनों को पंख लग सके। हालांकि समाज सेवा का कार्य किसी तपस्या से कम नहीं है लेकिन फिर भी समर्पण भाव से सेवा करने वाले लोगों की कृतज्ञता का पुण्य ईश्वर निश्चित रूप से उन्हें प्रदान करता है। इस अवसर पर गुड़ामालानी विश्नोई समाज अध्यक्ष मानाराम पूनिया,पर्यावरण प्रेमी ठेकेदार भागीरथराम कड़वासरा,डाबड़ सरपंच पांचाराम गोदारा, आडेल उपप्रधान प्रतिनिधि देवाराम ढाका,गोगाराम खीचड़,जयराम पंवार,नारायणराम गोदारा, पप्पूराम गोदारा, लालाराम, डॉक्टर फूसाराम, दिनेश कुमार,भजनलाल, लादूराम कड़वासरा, बाबूलाल तेतरवाल, ओमप्रकाश खिलेरी,भजनलाल,भंवरलाल साहू, मोहनलाल गोदारा, सुजानाराम गोदारा,गोरखाराम जाणी, डॉ विजयचंदन विश्नोई सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जन मौजूद थे। समराथल फाउंडेशन से जुड़ने वाले सभी समाजसेवियों का सीईओ बाड़मेर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily