Tuesday 31 May 2022

गंदे नाले में फंसे गोवंश को सुरक्षित निकाला बाहर

गंदे नाले में फंसे गोवंश को सुरक्षित निकाला बाहर



बालोतरा। स्थानीय बीपीएल क्वार्टर के सामने गंदे नाले में गोवंश के फसने की सूचना मिलने पर कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्यों ने नागरिकों की मदद से गोवंश को बाहर निकाला!
कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत के पास जब गोवंश के नाले में फसने की सूचना मिली तो लेखराज संस्थान के सदस्यों के साथ वहां पहुंचकर गोवंश को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई,कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि नाले के आसपास कई जगह पर तार बंदी टूटी हुई है जिसकी वजह से कई पशु नाले में गिर जाते है और तङप तङप कर अपनी जान गंवाते है,स्थानीय नगर परिषद कार्मिकों को इस और ध्यान देकर तार बंदी को दुरुस्त करवाने का कार्य करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो, और वहां पर विचरण करने वाले अन्य पशुओं की जान को बचाया जा सके!

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily