राजस्थान सरकार हर ग्राम पंचायत पर पशु चारा शिविर खोलें-चौधरी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क / घमंडाराम परिहार
बायतु
भीषण गर्मी होने के कारण पशुओं के लिए पीने का पानी नहीं है ।राजस्थान सरकार द्वारा पशुओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था करें भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक तिलोक चौधरी ने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र में पानी की बहुत ही भयंकर कमी होने के कारण किसान एवं आमजन बहुत परेशान हैं। राजस्थान सरकार पशुओं के लिए अलग से हर ग्राम पंचायत स्तर पर खारे पानी की व्यवस्था करें ताकी ग्रामीणों एवं किसान भाइयों को कुछ राहत मिले एवं चौधरी ने सवाऊ पदम सिंह ग्राम पंचायत पर स्थित पशु शिविर पर जाकर गायों के चारे पानी के बारे में जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment