Saturday, 28 May 2022

जटिया समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान



शनिवार की रोज जटिया समाज हनुमान मंदिर में जटिया समाज के नवचयनित पटवारियों व एमबीबीएस में चयन प्रतिभाओं का सम्मान जटिया समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां, समाज के महामंत्री चंदन जाटोल, टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल द्वारा किया गया। इस दौरान समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल ने कहा कि समाज की प्रतिभाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हर प्रतियोगी परीक्षा में समाज के युवाओं का चयन होना अन्य युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। युवाओं का सम्मान करना उन्हें और आगे उच्च पदों पर जाने के लिए प्रोत्साहन है ताकि अन्य भी उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। इस दौरान समाज के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां ने कहा कि समाज में बालक और बालिकाएं सम्मान रूप से अध्ययन कर आगे बढ़े। समाज स्तर पर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए लाईब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं शुरू करना युवाओ के लिए आगे बढ़ने की सीढी है। इस दौरान समाज के महामंत्री चंदन जाटोल ने कहा कि समाज युवाओं के लिए हर संभव सहयोग हेतु तैयार है। युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में मेहनत कर आगे बढ़े परिवार और समाज का नाम रोशन करें। इस दौरान टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने भी अपने विचार रखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन युवाओं को बधाईयां दी। इस अवसर पर श्रवण जाटोल, व्या. भागीरथ जाटोल, मनसुखदास फुलवारियां, अरविंद जाटोल, रवि जैलिया, हेमंत, बलदेव तिगोया, कपिल चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily