Saturday 28 May 2022

खरनाल में भव्य तेजाणा मंदिर के शिलान्यास का आमंत्रण देने हेतु आज पधारेगा मंदिर प्रतिनिधि मंडल

 खरनाल में भव्य तेजाणा मंदिर के शिलान्यास का आमंत्रण देने हेतु आज  पधारेगा मंदिर प्रतिनिधि मंडल

पीले चावल देकर समारोह में भाग लेने हेतु न्योता दिया जाएगा



किसान कौम के लोकदेवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली नागौर जिले के खरनाल स्थित ''तेजाणा'' देश में नामचीन धार्मिक व पर्यटन स्थल के साथ-साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण की भी अनूठी मिसाल पेश करता हुआ खरनाल में करीब चार सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले लोकदेवता तेजाजी महाराज का प्रस्तावित मंदिर गुजरात के प्रसिद्ध अक्षरधाम की तर्ज पर बनाया जाएगा और मंदिर का शिलान्यास आगामी 10 जून को होगा। रास्ट्रीय तेजा दर्शन समिति के प्रवक्ता रमेश मिर्धा  ने बताया कि शिलान्यास समारोह में आमंत्रण न्योता देने हेतु खरनाल मंदिर समिति रविवार को बाड़मेर का दौरा कर खरनाल तेजा स्थली के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया की अगुवाई में आज बाड़मेर शहर व जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रो का दौरा कर संपूर्ण किसान कौम को 10 जून के मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने का न्यौता देंगे। प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय श्री वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुङखुङिया,  महासचिव भंवरलाल निंबड़, उपाध्यक्ष भंवरलाल गोरसिया ( पूर्व प्रधान पांचु) , कन्हैया लाल सियाग( पूर्व प्रधान नोखा),  हरिराम जाजङा खरनाल अध्यक्ष राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव समिति, बिट्टू नेण प्रतिनिधि डॉ अजय सिंह चौटाला हरियाणा बाङमेर आयेंगे।तेजल महाकुंभ के बाड़मेर यात्रा प्रभारी रूपसिंह जाखड़ ने बताया कि

न्योते का शुभारंभ सुबह 9 बजे वीर तेजाजी मंदिर जाट कॉलोनी में पूजा अर्चना कर किया जाएगा। ततपश्चात 10बजे जाट चेरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर में बैठक आयोजित कर निमंत्रण दिया जाएगा। इसके पश्चात 12 बजे धोरीमन्ना,01 बजे रामजी का गोल, 02 बजे गुड़ामालानी, 03 बजे सिणधरी, 04 बजे बायतु , और 05 बजे बायतु क्षेत्र का दौरा कर प्रतिनिधि मंडल न्यौता देगा।कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily