Friday, 13 May 2022

Happy birthday Harish choudhary गिड़ा में किया गया दानपुण्य

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क 
गिड़ा। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी के जन्मदिवस पर बाड़मेर जिले में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं इसी कड़ी में गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर भी कई दान पुण्य कार्य किए गए। 
हरीश चौधरी के जन्म दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय पर गायों को हरा चारा डाला गया साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व बिस्किट वितरित किए गए इस अवसर पर गिड़ा के पूर्व सरपंच पूनमाराम घाट, उर्जाराम गोदारा, रूपाराम, भोलाराम दर्जी, रूपा राम सारण, स्वरुप जाखड़ , अशोक जाखड़, चुनाराम, घमा राम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily