बाड़मेर। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार को बाड़मेर दौरे पर रहे। विश्नोई ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। विश्नोई ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं को धरातल पर लागू करने के लिए अधिकारी तत्परता के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत की मंशा है कि धरातल स्तर पर योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए।
इसके अलावा बिश्नोई ने जिले में पेयजल समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी ली और अकाल रात को लेकर पशुओं के लिए पशु चारा डिपो की पर्याप्त व्यवस्था की निर्देश दिए ।
विश्नोई ने विकास विभाग बार समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए बैठक के दौरान जिला कलेक्टर लोकबधु, एडीएम उमेद सिंह रत्नु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, विधायक मेवाराम जैन, 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष फतह मोहम्मद, बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित सभी विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment