बालोतरा। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा की शाखा इकाई तेरापंथी सभा बालोतरा के नव मनोनीत अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल उनकी कार्य समिति एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री मोहजीत कुमारजी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। राजेश बाफणा ने बताया की इस अवसर पर मुनि श्री मोहजीत कुमार जी ने कहा कि तेरापंथी सभा समाज की शिखर संस्था है। इसके अन्तर्गत सभी संस्थाए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में गतिमान रहें। समाज और संस्थाओं के प्रतिनिधि गण समाज के विश्वास को जीने का प्रयास करे।
समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सीधा संपर्क स्थापित करे। समाज और संघ के प्रति अपने दायित्व का बोध करे। सामाजिक मूल्यों के विकास में अपना योगदान दे। सभा के सदस्यों को मुनि भव्य कुमार जी ने कहा अध्यक्ष पद का अर्थ दायित्व बोध से होता है। धनराजजी अध्यक्ष के साथ अच्छे कार्यकता व धर्मसंघ के प्रति श्रद्वावान श्रावक है। उनके प्रति भावी मंगलकामना कार्यक्रम की शुरुवात मुनि श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई मंगलाचरण तेरापंथ सभा गीत से किया गया।
अध्यक्ष के शपथ ग्रहण पर निवर्तमान अध्यक्ष शांतिलालजी डागा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनराजजी ओस्तवाल को शपथ दिलाई गई।
वह अध्यक्ष धनराजजी ने अपनी पदाधिकारी टीम व कार्यकारणी की घोषणा की व उनको शपथ दिलाई ।
अध्यक्ष धनराजजी ने स्वागत भाषण में कहा मेरे ऊपर पूरे श्रावक समाज ने विश्वास कर मुझे यह दायित्व दिया उसे में आप सभी के सहयोग से हर कार्य पुर्ण करने का प्रयास करूगा एवं गुरू इंगित को ध्यान मे रखकर सबके साथ मिलकर संघ समाज विकास करूगा।
दायित्व बोध पर तेरापंथी महासभा सदस्य व जोधपुर संभाग प्रभारी गौतमचन्दजी सालेचा, ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलालजी डागा, सिवान्ची मालाणी क्षैत्रीय तेरापंथ संस्थान अध्यक्ष डुंगरजी सालेचा ने अपने अपने विचार रखकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष के प्रति मंगलकामना की कार्यक्रम का आभार सहमंत्री मोहन बाफना किया, कार्यक्रम का संचालन मंत्री महेंद्र वैद ने किया।
No comments:
Post a Comment