आरएलपी सुप्रीमों बेनीवाल का 22 जून को बाड़मेर-जैसलमेर का मैराथन दौरा
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। 22 जून को रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान जी बेनीवाल बाड़मेर व जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि 27 जून को जोधपुर मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा सेना में लाई जा रही संविदा भर्ती योजना के विरोध में राष्ट,ीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा प्रस्तावित विशाल आम सभा को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बुधवार को बाड़मेर व जैसलमेर जिले में निम्नानुसार जन सम्पर्क कार्यक्रम रहेगा। बेनीवाल कल्याणपुर, पचपदरा, पाटोदी, परेऊ, गिड़ा, कानोड़, बाटाडू, भींयाड़, उण्डू, फलसुण्ड, भणियाणा दौरे पर रह कर आमजन और युवाओं को जोधपुर महारैली में भाग लेने का आह्वान करेंगे।
No comments:
Post a Comment