Sunday 19 June 2022

पोलियो अभियान के तहत प्रथम दिन बूथ पर 33000 नैनिहालो को दवाई पिलाई गई :- सुथार

पोलियो अभियान के तहत प्रथम दिन बूथ पर 33000 नैनिहालो को दवाई पिलाई गई : सुथार



बालोतरा
खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि  पोलियो अभियान का शुभारंभ सुबह 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बालोतरा डॉ आर आर सुथार व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असाडा पर डॉ प्रेम प्रजापत के द्वारा नैनिहालो को पोलियो दवाई पिलाई गई उक्त अभियान में खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह, जन प्रतिनिधि व स्टॉफ उपस्थित रहे डॉ आर आर सुथार ने बताया कि आज प्रथम दिन बूथ पर पॉच साल तक 33000 बच्चों को दवाई पिलाई गई और कल से घर-घर पोलियो दवाई पिलाई जायेगी उक्त कार्यक्रम की चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मोनिटरिंग भी की जा रही है ताकि कोई भी पॉच साल तक का बच्चा वंचित नहीं रहे खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में एएनएम, आशा, आगनवाडी कार्यकर्ता, सीएचओ और नर्सिंग ऑफिसर ने भाग लिया

No comments:

Post a Comment

divya panchayat