Sunday 19 June 2022

वरदान साबित हो रहा है अभिरूचि शिविर : गोदारा

वरदान साबित हो रहा है अभिरूचि शिविर : गोदारा




बाड़मेर
स्थानीय सिंधी धर्मशाला में टीम बाड़मेर व महिला मंडल बाड़मेर आगोर के संयुक्त तत्वाधान में झूलेलाल कमेटी के सहयोग से चल रहे निःशुल्क समर कैंप का अवलोकन समाजसेवी, युवा उद्यमी बालाराम गोदारा, समाजसेवी लाखाराम लेघा द्वारा किया गया। इस दौरान युवा उद्यमी बालाराम गोदारा ने कहा कि निःशुल्क अभिरूचि शिविर बालिका व महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होने कहा कि टीम बाड़मेर और महिला मंडल बाड़मेर आगोर की एक सराहनीय पहल है, जिस से बालिकाएं और महिलाओं को रोजगार युक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, जिसका हमें पूरा-पूरा लाभ लेना चाहिए। साथ ही ओरों को भी इसका लाभ मिले ऐसे प्रयास करने चाहिए। इस दौरान समाजसेवी लाखाराम लेघा ने कहा कि जीवन में शिक्षा, इंसान के लिए सबसे बड़ी ताकत है जो इस को समझ गया वह दुनिया में कभी भी पीछे नहीं रहेगा। मेहनत करने वाले कीर्तिमान लिख जाते हैं, जिससे प्रेरणा लेकर हमें भी आगे बढ़ना चाहिए। तभी हम अपना और समाज का नाम रोशन कर पाएंगे। इस दौरान टीम बाड़मेर के सलाहकार गोपी किशन शर्मा ने बताया कि करीब 1 महीने से 400 से अधिक बालक और बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर, डांस, कुकिंग, फैशन डिजाइनर, आर्ट एंड क्राफ्ट, एंकरिंग, जूडो कराटे, नाटक, मेहंदी सहित कई प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। इस दौरान डॉ गोरधनसिंह जहरीला ने कहा कि ऐसे कैम्प बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रहे है,ं वहीं टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं और महिलाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर प्रेम परिहार, प्रमोद जयसवाल, श्रवण जाटोल लीलसर, जितेन्द्र जाटोल, परमेश्वरी जैन, रफीक मोहम्मद, पूजा फुलवारिया, चमनलाल प्रजापत, लता पारवानी, ऋतिका मेघानी, नीतू सारस्वत, मोनिका फुलवारिया, दिव्या राखेचा, किरण सिंघाड़िया, हरीश जाटोल, लीना व्यास, सीमा व्यास, दीपिका व्यास, छगनलाल प्रजापत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat