Sunday 19 June 2022

आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. के 50वें दीक्षा वर्ष में प्रवेष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगें

 आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. के 50वें दीक्षा वर्ष में प्रवेष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगें

दीक्षा दिवस के प्रथम दिन षनिवार को रात्रि में कल्याणपुरा मन्दिर में भक्ति भावना व दूसरे दिन रविवार को नन्दी गौषाला में जीवदया का कार्यक्रम आयोजित हुआ
तीसरे दिन सोमवार को सामुहिक सामायिक, प्रवचन, कुषल वाटिका में पौधा रोपण, योगा का कार्यक्रम आयोजित होगा
बाड़मेर 19 जून। पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीष्वरजी म.सा. के 50 वें दीक्षा वर्ष प्रवेष पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत भक्ति भावना व जीवदया कार्यक्रम आयोजित किया गया। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष प्रकाष पारख व उपाध्यक्ष नरेष लूणिया ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीष्वरजी म.सा., माताजी म.सा. रत्नमाला श्रीजी म.सा. व बहिन म.सा. डां. विधुतप्रभा श्री जी म.सा. के 50वें दीक्षा वर्ष के प्रवेष के उपलक्ष में अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद षाखा बाड़मेर एवं खरतरगच्छ महिला परिषद षाखा बाड़मेंर के तत्वाधान में शनिवार को रात्रि में कल्याणपुरा पार्ष्वनाथ मन्दिर में भक्ति भावना का कार्यक्रम व रविवार को प्रात 8.30 बजे नन्दी गौशाला में नन्दियों व गायो को हरा चारा व गुड़ देकर जीवदया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुषल वाटिका में विराजित माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी के दर्षन वन्दन कर दीक्षा दिवस की षुभकामना प्रेषित कर उत्तम स्वास्थय की कामना की। इस कार्यक्रम के दौरान केयुप व केएमपी द्वारा आचार्य श्री के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके दिर्घायु होने की मंगल कामना की गई। गुरूभक्त रमेष कानासर ने बताया कि गच्छाधिपति ने 12 वर्ष की अल्प आयु में दीक्षा ली और 49 वर्ष के संयमजीवन में लगभग 225 अंजनष्लाका प्रतिष्ठा व 175 के करीब दीक्षाएं भी करवाई गई, जिसमें कुषल वाटिका जैसे कई प्रकल्प खडे़ किए। इसके अलावा आचार्य श्री ने उज्जैन में अवन्ति पार्ष्वनाथ मन्दिर, जहाज मन्दिर माण्डवला एवं केषरियाजी में गज मन्दिर जैसे कई प्रसिद्व मन्दिरों का निर्माण करवाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान केयुप अध्यक्ष प्रकाष पारख, उपाध्यक्ष नरेष लूणिया, सचिव केवलचन्द छाजेड़, कोषाध्यक्ष राजू वडेरा, गौतम संखलेचा, सुनिल छाजेड़, मूलचन्द बोथरा, पुखराज म्याजलार, अषोक बोहरा, दीपक बोहरा, संजय गांधी, मुकेष बोहरा अमन, मोती बोहरा, जयेष छाजेड़, कनक सिंघवी, आदि कई अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद षाखा बाड़मेर सदस्य उपस्थित थे।
सामुहिक सामायिक व प्रवचन आज सोमवार को
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रातः में 09.00 बजे जिनकान्तिसागरसूरी आराधना भवन में साध्वी अमितगुणा श्रीजी म.सा. व नितिप्रज्ञा श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में सामुहिक सामायिक व प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रवचन में गुरूदेव के 50वे दीक्षा वर्ष के प्रवेष पर उत्कृष्ट संयम जीवन की षुभकामनाएं प्रेषित की जायेगी।
कुषल वाटिका में सीमा सुरक्षा बल द्वारा षपथ ग्रहण, पौधा रोपण व योगा कार्यक्रम आयोजित होगा
आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीष्वरजी म.सा. व माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी म.सा., कुषल वाटिका प्रेरिका बहन म.सा. विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. के 50 वें दीक्षा वर्ष प्रवेष पर कुषल वाटिका प्रांगण में योगा व पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। कुषल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कमाण्डेट राजपालसिंह द्वारा कुषल वाटिका में पौधा रोपण के दौरान कुषल वाटिका परिसर की भव्यता एवं एकाग्रत वातावरण देखते हुए गुरूभगवन्तों के दर्षन करने के बाद आचार्य श्री के 50वें दीक्षा दिवस व अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कमाण्डेट राजपालसिंह व सीमा सुरक्षा बल ने कार्यक्रम करने की भावना प्रकट की। उसके दरम्यान गुरूदेव, माताजी म.सा. व बहन म.सा. के 50वें दीक्षा प्रवेष वर्ष के उपलक्ष में कुषल वाटिका ट्रस्ट मण्डल, सीमा सुरक्षा बल, लॉयन्स क्लब मालाणीव केयुप द्वारा कुषल वाटिका में प्रातः 06 बजे मुनिसुव्रत स्वामी भगवान के दर्षन, सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा समाजसेवा की षपथ का कार्यक्रम, योगा व 50 पौधा रोपण के बाद गुरूभगवन्तों का मांगलिक प्रवचन होगा।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat