मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर अभाव अभियोग सुने
जैसलमेर/ पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जैसलमेर, भू, डीगड़ी, देवीकोट, रामगढ़, अमरानी की ढाणी, सतारवाली, खुईयाला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र का दौरा आमजन से रूबरू होकर उनके अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाकर राहत देने के लिए प्रयासरत है। वर्तमान सरकार में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, ग्रामीण विकास से जुड़े बड़े कार्य कर नए आयाम स्थापित किए हैं। इतना ही नहीं आमजन की परिवेदनाओं को समय पर निस्तारण करने के लिए राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री सपंर्क पॉर्टल पर दर्ज प्रकरणों की मुख्यमंत्री स्वयं मोनिटरिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रतिदिन नियमित तौर पर निवास, कार्यालय एवं क्षेत्रीय दौरा कर आमजन से रूबरू होकर समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि मुल्क की तरक्की के लिए अपनों बच्चों को बेहतर तालीम दिलाएं, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से भणियाणा एवं कुछड़ी में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरू किए हैं, वहीं प्रत्येक ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय पर सरकार की ओर से राजकीय आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। जहां बच्चों का दाख़िला करवाकर अपने बच्चों के सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र का विकास कर आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री की जनसुनवाई में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, पंचायतीराज, पीडब्ल्यूडी, राजस्व एवं महिला व बाल विकास विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
- मंत्री आज दिल्ली में ईडी के खिलाफ होने वाले धरने में शामिल होंगे; कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दिए गए ईडी के नोटिस के विरोध में सोमवार को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment