Friday 24 June 2022

जल जीवन मिशन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें:चौधरी

 जल जीवन मिशन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें:चौधरी

- चौधरी ने बाटाडू पम्प हाउस, रतेऊ व कोलू में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। 
























बाड़मेर/बायतु। पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बाटाडू स्थित जल जीवन मिशन के तहत बने पम्प हाऊस व घर- घर बिछाई जाने वाली पाइप लाइनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक चौधरी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में पूरी गुणवत्ता बरतने व निर्धारित समयावधि में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पम्प हाउस से 20 विटीसी के माध्यम से 20 गांव लाभान्वित होंगे। इसी तरह कोलू, पाबूसरा, दुर्गाणियोंयों का तला, हेमाणियों का तला, साईंयों का तला, हरखाली, लुनाडा, बाटाडू व नया बाटाडू इन 9 उच्च जलाशयों में इस पम्प हाउस से पाइप लाइन से पानी की सप्लाई होगी। इसके पश्चात रतेऊ व कोलू ग्राम पंचायत में चल रहे पाइप लाइनों व विटीसी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री एवं विधायक चौधरी ने कहा कि जीवन मिशन के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्य को गति देकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें l ताकि गांव-ढ़ाणी तक लोगों को नल से जल मिल सके। इस दौरान
चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाकर ग्रामीणों के घरों तक नल जल की सुविधा देने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। इस दौरान बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी साथ में रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat