बालोतरा।
गुजरात मे 2012 में दर्शन के बहाने पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश चौधरी व उसकी पत्नी सुगनो ने दो मासूम बालिकाओं को अगवा कर दिया। तब से अब तक इन मासूमो का कोई पता नही लगा है। गुजरात पुलिस इनको तलाश रही है। ओमप्रकाश व सुगनी बालोतरा के आस पास के निवासी बताए जा रहे है आप मे से दम्पति को कोई सज्जन पहचानते है तो कृप्या बताइएगा। गुजरात पुलिस दस वर्ष से इनकी तलाश में जुटी हैं। साल 2012 में गुजरात में रहवास के दौरान खुद को बालोतरा निवासी बताने वाले ओमप्रकाश चौधरी व उसकी पत्नी सुगना चौधरी पड़ोसी की दो मासूम बालिकाओं सपना व खुशी को दर्शन के बहाने अगवा कर गायब हो गए थे। इस संबंध में गुजरात के लोधिका पुलिस थाने में मामला दर्ज है। तब से पुलिस इनकी तलाश में हैं लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिला है। मामला अब एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग विंग के जिम्मे है। अनुसंधान अधिकारी टी.एस. रिजवी के नेतृत्व में गुजरात पुलिस इनकी तलाश में बालोतरा पहुंची है।
आपका एक क्लू इन दो मासूम कन्याओं को उनके माता-पिता तक पहुंचाने में अहम मददगार साबित होगा।
कृप्या इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि इस दम्पति का सुराग लग सके और बालिकाओं को उनके माता-पिता तक पहुंचाया जा सके।
जांच अधिकारी के नम्बर
09825794983
No comments:
Post a Comment