Sunday 26 June 2022

तीन बकरी चोर गिरफ्तार, बोलेरो गाड़ी व दो बकरियां भी बरामद

बकरीया चुराने के प्रकरण में सफलता, तीन बकरी चोर दस्तयाब, अपराध मे प्रयुक्त बोलेरो गाडी के साथ में दो बकरिया बरामद करने में सफलता
दिव्य पंचायत
 गडरारोड।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिले में सम्पति सम्बधी अपराधो की वारदातो पर अकुंश
लगाने व अपराधियो की धडपकड हेतु दिये गये निर्देषानुसार नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 
बाडमेर व धमेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत्त चौहटन को सुपरविजन मे प्रभुराम थानाधिकारी पुलिस 
थाना गडरारोड के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बकरी चोरी की वारदात का खुलासा कर तीन 
बकरी चोर व अपराध में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जेडएलएक्स में चोरी की गई दो बकरिया बरामद करने मे सफलता हासिल की। 
घटना का विवरणः- 25.जून.2022 को प्रार्थी बावलखान निवासी कंटल का पार, रोहीडी ने 
पुलिस थाना गडरारोड पर रिपोर्ट पेश की कि आज रात का े मेरे घर के बाहर बेठी मेरी व मेरे कार्काइ  
भाई की बकरियो को चोर एक सफेद रंग की बोलरा े गाडी में डाल कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर 
प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। 
पुलिस कार्यवाहीः- बकरीया चुराने की घटना को गम्भीरता से लेते ह ुए श्री प्रभुराम उपनिरीक्षक 
थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारा ेड के नेतृत्व में श्री तामलराम स.उ.नि. मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण म ें 
गहन अनुसंधान करते हुए आसूचना साक्ष्य संकलन कर तलाष पतारसी करते हुए मुलजिम 1. भुराराम 
पुत्र रणछाराम जाति भील निवासी मिठडाड पुलिस थाना बींजराड व 2.गेमराराम पुत्र आलाराम जाति 
मेघवाल निवासी मिठडाड पुलिस थाना बीजराड का े गिरफ्तार किया गया व मुलजिमानो के कब्जा से 
बकरिया चा ेरी कर ले जाने में प्रयुक्त वाहन बोलेरो नम्बर जीजे 13 एएच 2469 को जब्त किया गया व 
चा ेरी की गई दा े बकरियो को बरामद किया गया। गिरफ्तार सुदा मुलजिमाना मेंसे पूछताछ के बाद 
वारदात का मास्टर माईंड मुलजिम सफीखान पुत्र मीठाखान मुसलमान निवासी मि ंये का तला पुलिस 
थाना बीजराड की तलाष पतारसी कर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। गिरफतार सुदा मुलजिमानो 
से गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल टीम -
1 प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड 
2 तामलराम सउनि पुलिस थाना गडरारोड 
3 प्रवीण कुमार कानि 
4 राजेश कांस्टेबल 
5 कालूराम कानि 
6 जगदीश कानि 
7 गजेन्द्र कुमार
8. रताराम कानि

No comments:

Post a Comment

divya panchayat