Sunday 26 June 2022

गिड़ा व पाटौदी में भील समाज के छात्रावास निर्माण के लिए जमीन आवंटित

गिड़ा व पाटौदी में भील समाज के छात्रावास निर्माण के लिए जमीन आवंटित
- पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक चौधरी के प्रयासों से गिडा और पाटोदी में छात्रावास हेतु 3-3 बीघा भूमि आवंटित।
गिड़ा। विधानसभा क्षेत्र बायतु में भील समाज को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर बायतु विधायक हरीश चौधरी की इस मुहिम के तहत पंचायत समिति मुख्यालय गिडा और पाटोदी में छात्रावास हेतु 3-3 बीघा भूमि आवंटित की स्वीकृति जारी की हैं। उन्होंने बताया कि भील समाज में शिक्षा और विशेषकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले।
 विधायक चौधरी ने भील समाज के प्रबुद्धजनो से एक विशेष अपील की है कि वे अपने बेटे बेटियों को शिक्षित करने के लिए अग्रणी होकर उन्हें प्रोत्साहित करे क्योंकि भावी पीढ़ी का भविष्य शिक्षा से ही उज्ज्वल होगा। चौधरी ने कहा कि समाज के कमजोर, पिछड़े एवं वंचित वर्ग को आगे बढाने के लिए राज्य सरकार पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है। सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका भरपूर फायदा इन वर्गों के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह भील समाज को जहां भी ज़रूरत पड़ेगी वे व्यक्तिगत रूप से हमेशा भील समाज साथ खड़े मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat