Saturday, 4 June 2022

बालोतरा कृषि मंडी पैकर्स चुरा ले गया लाखों के काजू-बादाम, पुलिस कर रही जांच

 बालोतरा कृषि मंडी पैकर्स चुरा ले गया लाखों के काजू-बादाम,  पुलिस कर रही जांच

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क




बालोतरा। बालोतरा में पैकर्स ने अपने ही सेठ के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रूपये के काजू, बादाम सहित मेवे चुरा कर दुकानों पर बेच दिये लेकिन सेठ को पता ही नही चला, गत दिनों एक दुकानदार ने पैकर्स द्वारा माल पहुंचाने की जानकारी सेठ को मिली तो उसके होश फाख्ता हो गये, सीसीटीवी फुटेज देखे तो सैल्स मैन दुकान से माल पार करता हुआ मिल गया। ऐसे में सेल्स मैन कब से यह कारनामा कर रहा था यह तो सेठ को भी पता नही लेकिन अब सेठ ने 25 लाख के काजू बादाम चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। शहर के कृषि मंडी स्थित फर्म महावीर ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक किशोक कुमार माली  ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वीर दुर्गादास राठौड़ कृषि उपज मण्डी में महावीर ट्रेडिंग कम्पनी के नाम दुकान हंैं जिस पर हस्तीमल पुत्र  बुधारामजी माली निवासी सिवाना वाला करीब 3 माह से माल पैकिंग का काम करता था। गत 8 मई को हस्तीमल का उसके पास फोन आया और  बोला कि पैकिंग करने वाली मशीन खराब हो गयी हैं और उसको सही करने के लिये मोकलसर जाना होगा तो उसने ड्राईवर करण पुत्र उगम नाई निवासी जसोल भेजने की बात कही। दुकान मालिक किशोर कुमार ने बताया कि करण को गाड़ी देकर दुकान पर भेज दियाए तभी हस्तीमल वहां पर मशीन के साथ दो-दो बिदाम एवं काजु के कट्टे भी गाड़ी में डाल दिये और करण को बोला की ये सिवाना देने हैं, सेठजी ने बोला हैं। उपरोक्त सामान डालकर हस्तीमल गाड़ी को लेकर मारवाड़ मेडिकल, गांधीपुरा सुरेश माली पुत्र गिरधारीलालजी कच्छवाह की दुकान पर लेकर आये तथा वहां से भी एक बिदाम का कट्टा गाड़ी में डाली दिया और वहाँ से सिवाना के लिये रवाना हो गये। सिवाना पहुंचते ही हस्तीमल ने चालक करण को कहा कि तुम बालोतरा चले जाओ। वह मशीन सही करवा कर वापिस आ जाउंगा। दूसरे दिन हस्तीमल बालोतरा दुकान पर आ गया। 21 मई  को सिवाना से सुभाष माली का उनके पास में फोन आया तो बोला कि आपकी दुकान का माल हस्तीमल ने मुझे बेचा हैं तब मैंने शाम को दुकान में इलायची व गौद के कट्टे देखे तो वो वहाँ पर नही थे तभी हमारे द्वारा सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि दिन के करीब 1.53 बजे हस्तीमल इलायची व गौद के कट्टे लेकर जा रहा था। तब करण ने भी हस्तीमल द्वारा लिये गये कट्टे के बारे भी बताया तथा करण के बताये अनुसार हम सुरेश माली की दुकान पर गये तो सुरेश माली ने कहाँ कि हस्तीमल आये दिन बादाम व काजु के कट्टे मेरी दुकान पर लाता रहता है और सिवाना ले जाता हैं। हमारे द्वारा सिवाना में पता किया गया तो हमने पाया कि  को प्रभुराम हस्तीमलजी सुथार की दुकान पर भी ये हस्तीमल कई बार बदाम व काजु, इलायची, घीए तेल इत्यादी हमारे दुकान से चोरी कर यहाँ पर बैचता था। दुकान मालिक किशोर कुमार ने हस्तीमल के खिलाफ 20 से 25 लाख की चोरी का मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 


No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily