हवाई फायर, दुकान में लूट, जान से मारने की धमकी
बालोतरा। पचपदरा थाना हल्के के साजियाली रूपजी राजबेरी सरहद में एक दुकान पर हवाई फायर कर डरा धमका कर पैसे मांगने व मना करने पर दुकान लूटने का प्रकरण सामने आया हैं। पीडि़त दुकानदार ने पचपदरा पुलिस थाने मे नामजद मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में नरेशपालसिंह पुत्र कृपालसिंह जाति जाट निवासी साजियाली मूलराज ए क्यार बताया कि उसकी किराने की दुकान सरहद साजियाली मूलराज क्यार में स्थित हरचंद्र का टांका पर आयी हुई हैं । दिनांक 2 जून को को रात्रि करीब 9.30 बजे वह दुकान के अन्दर बैठा था, तभी किशन पुत्र गेनाराम जाति जाट मांजू, निवासी परेउ तहसील गिड़ा, मगनलाल पुत्र चेतनराम जाति पूनिया, निवासी कालेवा, रणजीत पुत्र बाबुराम जाति जाट निवासी कालेवा व भोमाराम पुत्र अचलाराम जाति जाट निवासी पाटीयाल तहसील गिड़ा वाले हाथों में पिस्टल व लाठियां लेकर मेरी किराने की दुकान पर आये और मुझे कहा कि हमारे को शराब पीने के लिये एक हजार रूपये देने होंगे ।
तब उसने मुलजिमानो को शराब पीने के लिये एक हजार रूपये देने से मना किया तो सभी ने नाराज होकर किराने की दुकान के अन्दर प्रवेश कर किराने की दुकान के अन्दर गले में रखे करीब तीन रूपये जबरन छीन लिये तब तीन हजार रूपये वापिस देने को कहा तो उन्होने मेरे साथ थापोए, मुक्को व लातो से मारपीट करने लगे तथा चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकेे पिता कृपालसिंह आये और बीच बचाव करने लगे तो मुलजिम किशन ने पिस्टल से फायर कर उसे व उसके पिता को भी धमकी दी कि हमारे विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही की तो तुम्हे व तुम्हारे पिता कृपालसिंह को जिन्दा नहीं छोड़ेंगे, पुलिस ने पीडि़त नरेशपाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
No comments:
Post a Comment