Sunday 19 June 2022

निजी कंपनियां अंधाधुंध काट रही है राज्य वृक्ष खेजड़ी को

 निजी कंपनियां अंधाधुंध काट रही है राज्य वृक्ष खेजड़ी को


गुड़ामालानी /अर्जुन दर्जी 
क्षेत्र के ग्राम पंचायत खडाली में तेल खदान का कार्य करने वाली कैन-वेदांता की सहायक कंपनी बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा बिना परमिशन से राज्य वृक्ष खेजड़ी व रोहिड़े को काटा जा रहा है जिसकी सूचना पर पर्यावरण प्रेमी मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर कंपनी के कार्य को रुकवाया व प्रशासन को सूचना दी जिस पर गुडामालानी उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार,तहसीलदार रायचंद देवासी, आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे,मौके पर पहुंचकर पर्यावरण प्रेमियों से समझाइश की साथा ही कंपनी की कार्य कर रहीं एक हिटासी मशीन व दो जेसीबी को जब्त की,उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली के कंपनी के कार्य के दौरान खेजड़ी व रोहीड़े की कटाई हो रही है जिस पर मौके पर पहुंचकर कार्य कर रही हिटासी मशीन,दो जेसीबी मशीन को जब्त कर एलआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी,इस घटना को लेकर प्रशासन के सामने पर्यावरण प्रेमियों में भारी रोष जहीर किया



गुडामालानी बिश्नोई समाज के अध्यक्ष मानाराम पुनिया,पर्यावरण प्रेमी भागीरथराम कड़वासरा,वन्य जीव प्रेमी जयराम पूनिया,प्रधान बिजलाराम चौहान के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कंपनी आए दिन अंधाधुध पेड़ों की कटाई कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है,कंपनी एवं प्रतिनिधियों के कर्मचारियों के द्वारा पूर्व में भी स्थानीय क्षेत्रों में तेल गैस की खोज हो रही है वही कई बार उक्त वृक्षों को काटा गया इसलिए कंपनी के प्रतिनिधियों के हौसले बुलंद हैं जो गैरकानूनी एवं अवैध रूप से कटाई कर रहे हैं जिसकों तत्काल प्रभाव से रोका जाए यह हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे,अगर प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की तो हम मजबूरन कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे,इस दौरान राणासर सरपंच प्रतिनिधि पप्पूराम गोदारा, ओमप्रकाश मांजू,विश्नोई,मोहनलाल बिश्नोई,भजनलाल बिश्नोई सहित पर्यावरण प्रेमी रहे मौजूद


No comments:

Post a Comment

divya panchayat