Saturday, 4 June 2022

राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लडेगी आम आदमी पार्टी, चौहटन में हुई प्रेस वार्ता के साथ कार्यकर्ता संवाद -जायसवाल

 राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लडेगी आम आदमी पार्टी, चौहटन में हुई प्रेस वार्ता के साथ कार्यकर्ता संवाद -जायसवाल

चौहटन
आम आदमी पार्टी के केन्द्रिय समन्यवक श्री प्रशांतकुमार जायसवाल ने भगवानदास विश्राम गृह चौहटन में प्रेस वार्ता कर राजस्थान में चल रहे आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर बताया कि राजस्थान में चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा (द्वारका विधायक) व राजस्थान के संगठन मंत्री दुष्यंत यादव ने पुरे राजस्थान में हर संभाग पर 24 अप्रेल से लेकर 03 मई तक कार्यकर्ता सवांद कर पुरे राजस्थान में 200 विधान सभाओं पर संगठन मजबुत कर आगामी चुनाव लड़ने की बात कही इस कड़ी में आज केन्द्रिय समन्वयक प्रशांतकुमार जायसवाल जोधपुर संभाग के जिलो में विधान सभा स्तर पर संगठन की मजबुती के लिए मीटिग करते हुए जैसलमेर से बाड़मेर और बाड़मेर से चौहटन मुख्यालय पहुचे जायसवाल मिडिया संवाद में संगठन को मजबूत करने बाबत हर विधान सभा में चार मिटिग प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर एक मिटीग करके संगठन को आखरी व्यक्ति तक पहुंचाने के बारे में बताया इसी के साथ संगठन में हर तबके को जोड़ने व सभी व्यवस्था परिवर्तन की आस रखने वाले साथियों को आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। साथ में बताया कि समस्त दलो के अच्छे लोगो व सामाजिक लोगो का स्वागत कर पार्टी से जुड़ने की बात कही। राजस्थान की जनता में आम आदमी पार्टी की आवश्यकता को लेकर कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गई है। गहलोत सरकार पुरी तरह से राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर विफल रही है। बेरोजगारी चरम पर है भ्रष्टाचार का ग्राफ बढता ही जा रहा है। राजस्थान की बिजली पानी के सवाल के जबाव में जायसवाल काफी व्यथित नजर आये। उन्होने कहा कि राजस्थान में पानी की बहुत किल्लत हो रही है। चुनाव में शराब बहाने वालो के राज में आज इंसान पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे है बाड़मेर में तो बहुत ही विकट हालात है बिजली की आपूर्ति निरंतर रूप से नहीं हो पा रही है बिजली के बिल भी बढकर आ रहे है। जबकि बाड़मेर तो कई तरीको से बिजली पैदा करने में सक्षम है। राजस्थान सरकार द्वारा 50 यूनिट बिजली मुफ्त करने के सवाल के जबाब में जायसवाल बोले की एक तरफ 50 यूनिट मुफ्त बिजली की बात करते है और दूसरी और मनमाने ढंग से बिजली कटौती करते है। आगे उन्होने कहा कि ये तो गहलोत जी का चुनावी स्टन्ट व प्रदेश में आम आदमी पार्टी आने का खौफ है कि 50 यूनिट बिजली एक साल के लिए फ्री कर दो लेकिन 50 यूनिट भी ठीक वैसे ही बदं हो जायेगी जैसे मोदी जी ने गैस सब्सिडी बंद कर दी और गैस के दाम कई गुना बढा दिए।


जबकि दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनने से आज तक जनता को 200 यूनिट और पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री एवं 24 घण्टे मिल रही है। दिल्ली व पंजाब की तरह राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं महिला सुरक्षा के मुद्दो के साथ समस्त 200 सीटो पर चुनाव लडेगी और सरकार बनेगी तथा जनता को उनकी मूलभुत सुविधाए उपलब्ध कराएगी सरकार बनने पर जनता की पुरी भागीदारी होगी। सुरक्षा के सवाल के जबाब में जायसवाल ने बताया कि दिल्ली और पंजाब में पुलिस और सेना के जवान की शहादत पर एक करोड़ रूपये सम्मान राशि दी जाने की बात कही वही राज्य की शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए राज्य के 25 प्रतिशत बजट को शिक्षा व्यवस्था पर खर्च करके सरकारी विधालयों को प्राईवेट से बेहतर बनाने की बात कही! 
              पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट मोतीराम मेनसा ने बताया कि दिल्ली व पंजाब के विकास कार्यो को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी सराहा जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी का देश की राजधानी दिल्ली में आकर दिल्ली की सरकारी स्कुलो को देखना व दिल्ली के मौहल्ला क्लिनीक की विदेशों में चर्चा का उल्लेख किया और बताया कि यह देश के लोगो के लिए गर्व करने की बात साबित हो रही है।

    किसानो के हालत के सवाल पर मोतीराम मेनसा ने बताया कि हमारी सरकार फसल खराबे पर प्रति हैक्टर 50 हजार का मुआवजा व फसल के उचित दामों के लिए स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट की पालना करती है। साथ ही किसानो के खेतो पर निश्चित ऊंचाई पर सौलर पैनल लगा रही है। सौलर पैनल लगाकर किसानो की जगह का किराया व उस पर उत्पन होने वाली बिजली का दस प्रतिशत व प्रतिवर्ष 6 प्रतिशत किराया वृद्वि से किसानो को लाभांवित किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी अनावश्यक कर्ज (लोन) से डुबे किसानो को कर्ज मुक्त कर तथा भूमिहीन किसानो को भूमि आंवटन कर लाभाविंत करने की बात कहती है। सिवाना से आप के विधानसभा में प्रत्याक्षी रहे जबरा राम प्रजापत ने बताया कि रोजगार के मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने साढे बारह लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया तथा पंजाब में हजारो वेकैंसी निकालकर संविदा की जगह स्थाई नियुक्तियों की पहल कर युवाओं में विश्वास जगाया। 
       शिव विधानसभा से आप नेता पांचराज वणल ने भी आप की नीतियों पर अपनी बात रखी!

प्रेस वार्ता में चौहटन विधानसभा से एडवोकेट मोतीराम मेनसा, मुकेश परिहार,पेलाज राम रेहला, ताज मोहम्मद गॉलीयार, दारा खान मिरासी, भगाराम मेनसा,नेमीचंद फुलवरिया, फोटाराम लोहार अध्यक्ष लोहार समाज,इकबाल खान,गणपत मेनसा,गणेश आंटिया,प्रकाश मेंनसा, गोविंद,इसरा राम चोधरी,शिव विधानसभा से पांचराज वणल, जयराम मेघवाल केलनोर,हेमाराम मेघवाल, मुस्ताक, अबन खान,रामलाल भील,ढोक रज़्ज़ाक खान,माना राम,हेमाराम गढवीर,हमिद्द खान, खेतेश कोचरा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily