तीन दिनों में संस्थान के 35 युवाओं ने किया रक्तदान,सबसे ज्यादा प्रियेश ने किया 55 वी बार रक्तदान
अतिदुर्लभ ब्लड डोनेट कर दिया मानवता का परिचय
गर्मी एवं लू का कहर,रक्तदाताओं का जज्बा एवं जुनून बरकरार
बालोतरा उपखंड का जिला का दूसरा बड़ा अस्पताल राजकीय नाहटा अस्पताल में गर्मी एवं लू के कहर में रक्तकोष मित्र मंडल के युवाओं का जज्बा और जुनून रक्तदान के प्रति बरकरार हैं।संस्थान सदस्य मोहम्मद रमजान का कहना है की बालोतरा में बढ़ती बीमारी एवं खान पान की कमी से बालोतरा अस्पताल में हर रोज औसतन 10 से 12 यूनिट ब्लड डोनेट कर मरीजों को नया जीवन देने के लिए युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है।संस्थान सदस्य राजूराम गोल ने बताया की यहां ब्लड की खपत ज्यादा होने के करना आपातकाल में ब्लड की जरूरत रहती है इतने में रक्तकोष मित्र मंडल के करीबन 10000 से अधिक रक्तदाता टीम से जुड़े है और आपातकाल में ब्लड डोनेट के लिए हमेशा सेवा में तत्पर रहते है। गोल ने बताया की ब्लड की खपत को देखते हुए जरूरतमंद के कुल 35 युवाओं ने आपातकाल में रक्तदान कर मदद की।रक्तदाता सेवा प्रमोधर्म को आधार मानकर इस महान कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते आ रहे हैं।रास्ते भले कठिन हो,परस्तिथिया भले निकट हो पर सेवा के लिए तत्पर रहते है।शनिवार को एबी नेगेटिव ब्लड की जरूरत और विकलांग गुलाबी देवी ब्लड के लिए दर दर की ठोकरें खा रही थी,इसकी सूचना रक्तकोष मित्र मंडल के सदस्यों को मिलने पर तुरंत अस्पताल रक्तदाता अशोक बोस के साथ अस्पताल पहुंच रक्तदान कर गुलाबी देवी की मदद की। दरअसल एबी नेगेटिव ब्लड ग्रुप बहुत रियर ब्लड है जो बेहद मुश्किल से मिलता हैं जो रक्तकोष हमेशा ऐसी महान कार्यों में खड़े रहते हैं।
संस्थान के यह सदस्य रहते हैं सक्रिय
राजूराम गोल,मोहम्मद रमजान,पंकज डाभी,विक्रम सिंह चारण,नारायण साई,दिनेश प्रजापत,रावत बौद्ध,घेवर राठौड़,संतोष,महेंद्र परिहार,देवेंद्र,जोगाराम डांगी,धीरज पंवार,महिला कार्यकर्ता लीला जाजवा, धनवंतरी खत्री,सुगेंद बॉस, अशोक बोस
यह आती है समस्या
बालोतरा नाहटा ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले युवाओं को समस्या का सामना करना पड़ता है।ब्लड बैंक में जहा रक्तदाता रूम है वहा दोनो एसी खराब हैं और गर्मी के बढ़ते देख डोनर रूम में स्थिति बेहद खराब हैं।और बालोतरा चिकित्सा अधिकारी को कई बार अवगत करवाने पर किसी प्रकार का समाधान नहीं किया गया।
इन युवाओं ने किया रक्तदान
रक्तदाता कांतिलाल,मुकेश पंवार,सुरेश प्रजापत,रमेश लोहार,कैलाश वैष्णव,शिव कुमार,अजय,कैप्टन लूणाराम, कुलावन्त सिंह,भभूताराम, अजय,सोनू,भवानी सिंह, रामा राम,अशोक बोस,सुगेंद्र बोस,रेणु चौधरी,दलपत बॉस सहित कई रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस रक्तदान कार्य में नाहटा अस्पताल में ममता लैब टेकनिशयन,दिनेश,नारायण,किशोर, रमजान की मोजुदगी में रक्तदान किया।

No comments:
Post a Comment