पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Wednesday, 13 July 2022
पचपदरा में डीएसपी कार्यालय की वित्तीय स्वीकृति डीएसपी सहित 7 पुलिसकर्मी बैठेंगे डीएसपी कार्यालय में
पचपदरा में डीएसपी कार्यालय की वित्तीय स्वीकृति
डीएसपी सहित 7 पुलिसकर्मी बैठेंगे डीएसपी कार्यालय में
जमीन आवंटन नही होने तक वैकल्पिक तौर से संचालित होगा डीएसपी कार्यालय
पचपदरा पुलिस चौकी में चलाया जा सकता हैं डीएसपी कार्यालय
दिव्य पंचायत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
बालोतरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से बजट में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में एक और डीएसपी कार्यालय की घोषणा की गई। बजट में पचपदरा में नवीन पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय की घोषणा को गृह विभाग ने गति देते हुए कार्यालय संचालन के लिए पदों की क्रियान्वयन सहित भौतिक संसाधनों की वित्तिय स्वीकृती जारी की गई हैं। इससे पूर्व पचपदरा में रिफाईनरी पुलिस थाने की भी घोषणा हो चुकी हैं। रिफाईनरी थाने को बायतू सर्किल में ले जाने की बाते सामने आ रही थी जिस पर राजनीतिक विरोधाभास होने की बाते सामने आने पर नये डीएसपी सर्किल की कवायद शुरू की गई और मुख्यमंत्री ने इसे बजट में घोषित भी कर दिया। जिसके बाद अब गृह विभाग ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए डीएसपी सहित 7 पदों की घोषणा की हैं जिसमें हैंड कांस्टेबल 1 पद, चालक सहित कांस्टेबल 4 पद, सनिष्ठ सहायक का पद 1 की घोषणा की गई हैं।
कार्यालय संचालन के लिए 10 लाख में जुटाने होंगे संसाधन
पचपदरा पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के लिए फर्नीचर सेट 1, वायरलेस 1, कम्प्यूटर मय प्रिटर 1, टेलीफोन 1 व एक वाहन की वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं जिसकी लागत 10.34 लाख रूपये निर्धारित की गई हैं।
विधायक मदन प्रजापत ने जताया आभार
बजट घोषणा की गृह विभाग की ओर से बजट व पद स्वीकृति पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री का आभार जताया हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
-
नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन सिणधरी उपखण्ड अंर्तगत पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित पंचायत भवन ग्राम पंचायत दरगुड़ा में पंचा...
No comments:
Post a Comment