Wednesday, 13 July 2022

गुड़ामालानी में पलटी पुलिस की गाड़ी, पढ़े पूरी खबर

गाय को बचाने के चक्कर में पुलिस का वाहन पलटा चालक हुआ घायल

अर्जुन दर्जी की रिपोर्ट/गुडामालानी
गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी थाना अंतर्गत जालीखेड़ा जीएसएस के पास अचानक गाय सड़क पर आने से गुडामालानी पुलिस का वाहन पलट गया जिसमें पुलिस वाहन चालक घायल हो गया हादसे की सूचना के बाद आरजीटी पुलिस मौके पर पहुंची घायल चालक को निजी वाहन से गुडामालानी अस्पताल पहुंचाया गया आरजीटी हैड कांस्टेबल मनोहरलाल ने बताया कि  गुडामालानी पुलिस की सरकारी जीप में सवार होकर एएसआई पाबूराम,हैड कांस्टेबल हरसाराम, कांस्टेबल जगदीश,चालाक श्रीराम सहित धोलानाडा क्षेत्र में किसी भगीइया की तलाश में जा रहे थे उस दौरान जालीखेड़ा के जीएसएस पर के पास रोड पर अचानक गाय आने से व ब्रेक लगाने से पुलिस की जीप पलटी हो गई जिसमें चालक घायल श्रीराम शर्मा गंभीर घायल हो गया वही एएसआई सहित सभी के मामूली चोटें आई है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, गंभीर घायल चालक श्रीराम को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily