Saturday, 23 July 2022

कालूडी: ग्रामीणों में आक्रोश 7 दिन का दिया अल्टीमेटम

कालूडी: ग्रामीणों में आक्रोश 7 दिन का दिया अल्टीमेटम
बालोतरा। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालूडी गांव में शनिवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों व ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में विषय अध्यापकों की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन व 7 दिन का अल्टीमेट देते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा।
ग्रामीण व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद सिंह राजपुरोहित कालूडी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है सरकारी विद्यालयों में शिक्षक और शिक्षकों का अभाव लंबे समय से चलता आ रहा है जिस कारण स्कूल में बच्चों की सही पढ़ाई नहीं हो पा रही है बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं अभिभावक स्कूलों में अध्यापक नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित है।
वही छात्र-छात्राओं ने बताया कि तकरीबन डेढ़ वर्षो से विद्यालय में विषय अध्यापक नहीं है जिससे 11वीं 12वीं के छात्र छात्राओं को पढ़ाई में अवरोध पैदा हो रहा है।
इन विषय अध्यापकों की कमी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालूडी गांव में पिछले लंबे समय से विद्यालय में विषय अध्यापकों व वरिष्ठ अध्यापकों तथा प्रधानाचार्य के रिक्त पद होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी  हो रही है जिसमें प्रधानाचार्य पद, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित ,हिंदी ,अंग्रेजी सहित कहीं विषयों की रिक्त पद है जिससे अध्ययन में अवरुद्ध हो रहा है।
यह रहे उपस्थित
उपसरपंच शंकरसिंह, खरतारसिंह,पूर्व संरपच आशूसिंह,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रमेश राजपुरोहित,धनसिंह, भवानीसिंह, महेश सिंह, मलसिंह, भलसिंह,दाऊसिंह,शैतानसिंह सिधप,पोकरसिंह,गुणेसिंह,कानसिंह, रघुवीर सिंह, जबंरसिंह आदि ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily